पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन पटना से हुआ शुरू

पटना, 12 जून: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन सोमवार को पटना से शुरू हो गया। पटना रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन तय कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुई और इसके रांची पहुंचने का समय दोपहर एक बजे है। वापसी में यह दोपहर 2.20 बजे रांची से निकलेगी और रात 8.25 बजे पटना पहुंचेगी। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर), हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) बीरेंद्र कुमार ने बताया, “पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हो गया है और ट्रेन सुबह 6.55 बजे पटना से रवाना हुई। यह आज दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी।” यह ट्रेन सिधवार (रामगढ़) और सांकी (रांची) के बीच सुरंगों और ऊंचे रेलवे पुलों से गुजरेगी। ट्रेन गया और बरकाकाना स्टेशनों पर रुकेगी। सिधवार और सांकी के बीच 27 किलोमीटर का हिस्सा चार सुरंगों से होकर गुजरता है, जिनमें से सबसे लंबी सुरंग 1.7 किलोमीटर लंबी है, जबकि तीन अन्य सुरंग लगभग 600 मीटर लंबी हैं। इससे पहले, ट्रायल रन 11 जून के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन झारखंड में एक छात्र समूह द्वारा बुलाए गए दो दिवसीय राज्यव्यापी बंद के कारण इसे सोमवार के लिए पुनर्निर्धारित किया गया। ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा। रेल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें, साथ ही मवेशियों को भी पटरियों से दूर रखें।

प्रियंका गांधी वाड्रा जबलपुर में, नर्मदा पूजन में हुईं शामिल

जबलपुर, 12 जून: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व मां नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना की। श्रीमती वाड्रा ने जबलपुर के ग्वारीघाट पहुंचकर नर्मदा मां की विधिवत पूजा की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और स्थानीय कांग्रेस विधायक तरुण भनोत भी उनके साथ उपस्थित रहे। विधिवत पूजन के बाद श्रीमती वाड्रा ने नर्मदा मां की आरती भी की। उन्होंने पूजन संपूर्ण होने के बाद ग्वारीघाट पर परंपरानुसार मां नर्मदा को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया। इसके बाद वे शहीद स्मारक पर जनसभा को संबोधित करेंगी। उनके दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के भी सख्त प्रबंध किए गए हैं।

बिपरजॉय तूफान ले चुका है विकराल रूप : मौसम विभाग

नई दिल्ली, 11 जून: पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बना शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ पिछले छह घंटों के दौरान नौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तर के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा है और बेहद विध्वंसक चक्रवात में बदल गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को जारी एक बुलेटिन में कहा, “शक्तिशाली चक्रवाती तूफान आज सुबह 05.30 घंटे पहले उसी क्षेत्र अक्षांश 17.9 उत्तर और देशांतर 67.4 पूर्व, मुंबई से लगभग 580 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, 480 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, पोरबंदर के दक्षिण-पश्चिम में, देवभूमि द्वारका से 530 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में, नलिया से 610 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची (पाकिस्तान) से 780 किमी दक्षिण में था। इसके 14 जून की सुबह तक लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है, फिर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए सौराष्ट्र और कच्छ साथ ही लगते हुए पाकिस्तान के तटीय इलाकों मांडवी (गुजरात) तथा कराची (पाकिस्तान )से गुजरेगा। इसके बाद 15 जून को 125 से 135 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के 150 किलोमीटर प्रतिघंटा में बदल कर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। इस जबरदस्त चक्रवाती तूफान के कारण गुजरात में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गयी है। इस क्रम में 14 जून को गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी है जबकि कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर साथ ही सौराष्ट्र और कच्छ के जामनगर,राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर में कुछ स्थानों पर 15 जून को भारी से बहुत भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा साथ ही पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। इतना ही नहीं 15 जून को सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात क्षेत्र के शेष जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। पूर्व मध्य और इससे सटे पश्चिम मध्य और पूर्वोत्तर अरब सागर में आज 160-175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 195 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और कल 150-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। बुलेटिन मे कहा गया कि कच्छ, देवभूमि द्वारका, पाेरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों में चेतावनी है। जिस समय यह तूफान जमीन से टकरायेगा उस समय इन जिलों के निचले इलाकों में दो मीटर ऊंची ज्वारीय लहरें उठने की आशंका है।

आप की महारैली: ‘चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा देश कैसे चलाएं’, रामलीला मैदान से गरजे केजरीवाल

नई दिल्ली, 11 जून : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली कर रही है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इस महारैली में जरूर शामिल हों। इसमें शामिल होने वाले लोगों को गर्मी से बचाने के लिए मैदान में खास इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान रामलीला मैदान पहुंचे। केजरीवाल ने कहा कि चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा है कि देश कैसे चलाया जाता है। चारों ओर बेरोजगारी फैली हुई है। इनको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे दूर करें। भ्रष्टाचार कैसे दूर करें। जीएसटी की वजह से व्यापारी परेशान हैं। रेलवे का क्या हाल कर दिया। बेड़ा गर्क कर दिया। 2002 में पीएम गुजरात के सीएम बने। 12 साल गुजरात के सीएम रहे। बीते 9 साल से पीएम हैं। 21 साल हो गए राज करते-करते। मैं 2015 में सीएम बना। मेरे को 8 साल हो गए। आज उन्हें चैलेंज करता हूं। 21 साल और आठ साल किसने ज्यादा काम किया। 140 करोड़ लोग मिलकर संविधान बचाएंगे: अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों के वोट का अपमान किया है। पूरा देश दिल्ली वालों के साथ। 140 करोड़ लोग मिलकर संविधान बचाएंगे। अंदर से पता चला है, जैसे दिल्ली में तानाशाही लागू हई, कल इसी तरह बंगाल और राजस्थान के लिए भी लाया जाएगा। चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा है कि देश कैसे चलाया जाए। चारों तरफ बेरोजगारी फैली हुई है। जीएसटी की वजह से व्यापारियों को बेड़ा गर्क हो गया है। पूरी रेलवे का बेड़ा गर्क कर दिया। दूध, दही, सब्जी, गैस बस कुछ महंगा कर दिया। अध्यादेश को खारिज कराकर रहेंगे: दिल्ली सीएम दिल्ली सीएम ने कहा कि भाजपा वाले मुझे रोज-रोज गाली देते हैं। दिल्ली के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं। देश के सारे लोग दिल्ली के साथ हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पालन कराकर रहेंगे। हम अध्यादेश को खारिज कराकर रहेंगे। मुझे पता चला है कि यह मोदी जी का पहला वार है। कल यही अध्यादेश दूसरे राज्यों के लिए लाया जाएगा। नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट को क्यों नहीं मानते: केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में जनतंत्र खत्म हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हक में फैसला दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट को क्यों नहीं मानते हैं। चुनी हुई सरकार को काम करने का अधिकार होना चाहिए। आज संविधान को बचाने के लिए आंदोलन शुरू हो रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रामलीला मैदान में 12 साल पहले इकट्ठा हुए थे। तानाशाही को खत्म करने के लिए फिर से इकट्ठा हुए हैं। इसी मंच से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ी थी। आज तानाशाही के खिलाफ लड़ाई शुरू कर रहे हैं और जीतेंगे भी। बीजेपी का मतलब भारतीय जुगाड़ पार्टी: भगवंत मान पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी वाले चाहते हैं कि इनके अलावा किसी और की सरकार बन जाए। अगर ये चुनाव में नहीं जीत पाते हैं तो ये उपचुनाव से सरकार बना लेते हैं। विधायक को खऱीदकर या फिर राज्यपाल को सुबह चार बजे जगाकर। बीजेपी का मतलब भारतीय जुगाड़ पार्टी। मोदी जी सब कुछ अपने अनुसार चलाना चाहते हैं: कपिल सिब्बल कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में विधानसभा होने का अर्थ है कि लोग चाहते हैं कि दिल्ली में जनता की आवाज के अनुसार सरकार चले लेकिन मोदी जी सब कुछ अपने अनुसार चलाना चाहते हैं। केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला रद्द नहीं कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट इस अध्यदेश को रद्द करेगी। यदि सब कुछ केंद्र सरकार ही करेगी तो विधानसभा का क्या अर्थ है। कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर बोला हमला कपिल सिब्बल ने संबोधन शुरू किया। कपिल सिब्बल ‘आप’ महारैली में कहा कि मोदी जी डबल इंजन सरकार चाहते हैं यानी वे देश के हर राज्य में सीबीआई और ईडी के भरोसे अपनी सरकार चाहते हैं। ये सोच सही नहीं है कि सारी पावर हमारे ही हाथ में हो। अदालत छोड़ बाकी सभी संस्था पर केंद्र का कब्जा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सभी विपक्षी दलों को खत्म करने में लगे हुए हैं अगर विपक्षी दल एकजुट नहीं हुए तो वह विपक्ष का खात्मा कर देंगे। गोपाल राय ने भाजपा से किए सवाल आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश के संयोजक गोपाल राय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अध्यादेश लाने के मामले में भाजपा से सवाल किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कहते थे कि आम आदमी पार्टी को संविधान पर भरोसा नहीं है जबकि संविधान को भाजपा नेता नहीं मान रहे हैं। उन्होंने भाजपा से पूछा आप कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश क्यों नहीं माना और वह अध्यादेश लेकर क्यों आई है। गोपाल राय ने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा को करारी मात दें। सौरभ भारद्वाज ने केंद्र पर बोला हमला आम आदमी पार्टी की महारैली शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज में रैली में सर्वप्रथम भाषण देना आरंभ किया। उन्होंने केंद्र सरकार को कौरवों की सेना जबकि आम आदमी पार्टी को पांडव करार दिया। उन्होंने कहा कि कौरवों ने पांडवों से छल से इंद्रप्रस्थ छिना था उसके बाद उनको वनवास दिया उसी तरह केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार से छल कर के अधिकार छीन लिए हैं और उनके नेता मनीष सिसोदिया को छल करके जेल में डाल रखा है।

संजय राउत और उनके भाई को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार

मुंबई, 11 जून: शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत और उनके विधायक भाई को कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शनिवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। राउत ने शुक्रवार को दावा किया था कि उन्हें और उनके भाई को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इसे गंभीरता से लेने की मांग की थी। एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों में से एक ऑटोरिक्शा चालक और एक अन्य व्यक्ति को पूर्वी उपनगर गोवंडी से शुक्रवार को ही हिरासत में लिया गया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने से पहले मामले में एक आधिकारिक शिकायत का इंतजार किया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि उन्होंने शराब के नशे में राउत बंधुओं को धमकी भरे कॉल किए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है। राउत ने पत्रकारों से कहा था, ‘‘मुझे नहीं बल्कि, इस सरकार को इसे (उन्हें और उनके भाई को मिली धमकी को) गंभीरता से लेना चाहिए। यह मामला पुलिस के पास है और उसे उस पर गौर करना होगा।’’ संजय राउत ने दावा किया था, ‘‘मेरे भाई सुनील राउत को धमकी मिली। मैंने (अपनी धमकी के बारे में) कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी। हमें उसकी (धमकी की) चिंता नहीं है।’’ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ धारा 506-द्वितीय (आपराधिक धमकी – जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी) और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर चेन्नई पहुंचे शाह

चेन्नई, 11 जून: केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में अच्छी-खासी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने हेतु राजनीतिक मिशन के तहत आज रात तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। हवाई अड्डे पर एक संक्षिप्त स्वागत के बाद श्री शाह होटल जाने से पहले अपनी कार से उतरे हवाई अड्डे के सामने एक संक्षिप्त रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लेकर शामिल हुए। श्री शाह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नीचे उतरे और हाथ हिलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इस बीच, एक मामूली हंगामा हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। श्री शाह हालाँकि अपने रोड शो के बाद होटल के लिए रवाना हो गए, जहाँ वे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं, उद्योग जगत, फिल्मी हस्तियों और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के अन्य लोगों से मिलेंगे। प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक होटल में रात्रिभोज बैठक में उनका लगभग 25 हस्तियों से मिलने का कार्यक्रम है। कल सुबह, भाजपा नेतृत्व के साथ चर्चा करने के बाद श्री शाह दक्षिण चेन्नई लोकसभा के चुनाव प्रभारियों के साथ पार्टी की कोर समिति की बैठक में शामिल होंगे। बैठक के बाद श्री शाह हेलिकॉप्टर से वेल्लोर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह मोदी सरकार की नौ साल की लंबी उपलब्धियों को उजागर करने के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। यह स्पष्ट नहीं है कि श्री शाह अपने प्रमुख गठबंधन दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के नेताओं से मिलेंगे या नहीं। इस बीच, पुलिस सूत्र ने कहा कि कुल 1,200 पुलिसकर्मी वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपत्तूर और तिरुवन्नमलाई जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) की देखरेख में उनकी वेल्लोर यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के हिस्से के रूप में तैनात किया गया है। उनके दौरे को लेकर किला नगरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्री शाह कल चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग (एनएस 44) पर वेल्लोर शहर के पास पल्लीकोंडा टोल प्लाजा के पास कंदनेरी गांव के खुले मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा सूत्रों ने वेल्लोर में कहा कि श्री शाह की वेल्लोर यात्रा देश भर में जनसभाओं की एक श्रृंखला के माध्यम से मोदी सरकार के नौ वर्षों के शासन की उपलब्धियों को उजागर करने का हिस्सा है। तमिलनाडु में भाजपा द्वारा 66 जनसभाओं की योजना बनाई गई है और वक्ता जनता को तीन विषयों सेवा, सुशासन और गरीबों के लिए सरकार पर जानकारी देंगे।

अगले 24 घंटों में चक्रवात बिपरजॉय के तेज होने की संभावना : आईएमडी

नई दिल्ली, 10 जून : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि अगले 24 घंटों में चक्रवात बिपरजॉय तेज होने वाला है। आईएमडी ने एक बयान में कहा, वीएससीएस बिपारजॉय 10 जून को पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर केंद्रित है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान और तेज होने और उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। फिलहाल यह गोवा से लगभग 700 किमी पश्चिम में, मुंबई से 630 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर से 620 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 930 किमी दक्षिण में स्थित है। उन्होंने कहा, इसके और तेज होने और अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। फिर यह बाद के तीन दिनों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। आईएमडी ने भविष्यवाणी की कि 10 जून को सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के साथ-साथ 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। 11 जून को 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 60 किमी प्रति घंटा होने की संभावना है। 12 जून के दौरान 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 65 किमी प्रति घंटे और 13 से 15 जून के दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

बिहार : डीएसपी स्तर के अधिकारियों के हाथों में होगी साइबर थाने की कमान

पटना, 10 जून: बिहार में संगठित साइबर अपराध की रोकथाम के लिए चार रेलवे जोन क्षेत्रों में खुले 44 साइबर थानों की कमान पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के अधिकारियों के हाथों में होगी। इन थानों में ई मेल और डाक के जरिए शिकायत भेजकर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बिहार में बगहा, नवगछिया सहित 40 पुलिस जिलों के अलावा पटना, मुजफ्फरपुर, जमालपुर और कटिहार रेलवे जोन में शुक्रवार को साइबर थाने की शुरुआत हुई है। बताया गया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद थाने के अधिकारी घर जाकर शिकायतकर्ता से बात करेंगे और आगे की कारवाई करेंगे। प्रत्येक जिला के नामों से संचालित इस थाने का क्षेत्राधिकार पूरा जिला होगा। आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने बताया कि सभी साइबर थानों की कामन डीएसपी स्तर के अधिकारी संभालेंगे जबकि मामले की जांच निरीक्षक स्तर के अधिकारी हो। उन्होंने कहा कि साइबर थानों के लिए 660 पुलिस बल की नियुक्ति तुरंत की जाएगी। इन थानों के सभी कार्य डिजिटल होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य में पटना, नवादा, नालंदा, जमुई और शेखपुरा साइबर अपराध के रूप में हाट स्पॉट के लिए जाना जाता हैं। खान ने बताया कि साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करना आसान होगा।

बिहार में अवैध रेत खनन धन शोधन मामले में ईडी ने की छापेमारी, 7.5 करोड़ रुपये नकद जब्त किए

नई दिल्ली, 09 जून: बिहार में कुछ कंपनियों के कथित अवैध रेत खनन से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापा मारे जाने के बाद लगभग 7.5 करोड़ रुपये की नकदी और सावधि जमा (एफडी) जब्त की गई। इस मामले में बिहार सरकार को 250 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ था। एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने एक बयान में बताया कि पांच जून को पटना, झारखंड के धनबाद और हजारीबाग में 27 स्थानों और कोलकाता में दो फर्मों ‘ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड’, ‘आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड’ तथा उनके निदेशकों, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य सहयोगियों के परिसरों में तलाशी ली गई। बयान में कहा गया है कि आरोपियों के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गईं अलग-अलग प्राथमिकियों पर संज्ञान लेने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन का मामला दर्ज किया था। ईडी ने कहा, “खनन प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए ‘विभागीय प्री-पेड परिवहन ई-चालान’ का उपयोग किए बिना अवैध रेत खनन और इसकी बिक्री करने के लिए आरोपियों के खिलाफ बिहार खनन विभाग की शिकायतों के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थीं। अवैध खनन और इसकी बिक्री के कारण सरकारी खजाने को लगभग 250 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ था।” इसने कहा कि छापेमारी में करीब 1.5 करोड़ रुपये नकद, 11 करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज और छह करोड़ रुपये की एफडी रसीदें जब्त की गईं, जबकि 60 बैंक खातों के लेन-देन पर रोक लगा दी गई।

भारत, फ्रांस और अमीरात की नौसेनाओं के बीच समुद्री अभ्यास संपन्न

नई दिल्ली, 09 जून: भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की नौसेनाओं के बीच पहला समुद्री साझेदारी अभ्यास गुरूवार को संपन्न हो गया। दो दिन का यह अभ्यास बुधवार को शुरू होकर गुरूवार को संपन्न हुआ। इस दौरान सतह पर लक्ष्यों को निशाना बनाने से संबंधित फायरिंग, मिसाइल दागने की ड्रिल, रण कौशल, उन्नत हवाई रक्षा प्रणाली का अभ्यास किया गया। अभ्यास में भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तरकश, फ्रांसीसी नौसैनिक युद्धपोत सरकौफ, इंटीग्रल हेलीकॉप्टर, राफेल लड़ाकू विमान और संयुक्त अरब अमीरात की नौसेना के समुद्री गश्ती विमानों ने हिस्सा लिया। तीनों देशों के बीच इस अभ्यास का उद्देश्य तीनों नौसेनाओं के बीच त्रिपक्षीय सहयोग को बढ़ाना और समुद्री क्षेत्र में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक खतरों को दूर करने के उपायों पर अमल करने का मार्ग प्रशस्त करना था। इससे व्यापार सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ-साथ समुद्री क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने में भी सहयोग मिलेगा।