तिरुवनंतपुरम, 05 जुलाई: वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हाई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की और वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी तथा कोच्चि के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का वादा किया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैठक मंगलवार को विजयन के आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ में हुई, जिसमें यह फैसला किया गया। विजयन ने एक ट्वीट में कहा कि सीधी उड़ान सेवा से केरल और वियतनाम के बीच संबंध मजबूत होंगे तथा राज्य में पर्यटन व विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हाई के साथ सार्थक बातचीत की। उन्होंने हो ची मिन्ह सिटी और कोच्चि के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का वादा किया है। इससे केरल और वियतनाम के बीच संबंध मजबूत होंगे, राज्य के पर्यटन तथा विकास को बढ़ावा मिलेगा।” मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस कदम से केरल में पर्यटन, वित्त, व्यापार आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों को भी फायदा होगा।
शरद पवार और अजीत पवार के आवासों के बाहर उनके समर्थकों की लगी भीड़
मुंबई, 05 जुलाई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनने के लिए उनसे बगावत करने वाले उनके भतीजे अजित पवार द्वारा शक्ति प्रदर्शन के लिए बुलाई गई बैठकों से कुछ घंटों पहले दोनों नेताओं के समर्थकों की भीड़ बुधवार को दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवासों के बाहर एकत्र हुई। राकांपा का शरद पवार धड़ा दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में और पार्टी का ही अजित पवार धड़ा उपनगरीय बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में बुधवार को अपनी-अपनी बैठक कर रहा है। शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘सिल्वर ओक’ के बाहर एकत्र उनके समर्थकों की भीड़ में एक पार्टी कार्यकर्ता को पोस्टर थामे देखा गया, जिस पर लिखा था- ’83 वर्षीय योद्धा अकेले लड़ाई लड़ रहा है’। अजित पवार के बांद्रा में बैठक के लिए रवाना होने से पहले उनके समर्थक भी दक्षिण मुंबई में देवगिरी स्थित उनके आवास के बाहर एकत्र हुए। अजित पवार के आवास के बाहर राकांपा के एक कार्यकर्ता ने कहा, ”हम दादा (अजित पवार) के कट्टर समर्थक हैं। हम बारामती से आए हैं।” विधायक अनिल पाटिल ने दावा किया कि पार्टी के 53 में से 40 विधायक अजित पवार के समर्थन में हैं। अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुश्रीफ सहित नौ विधायकों की बगावत के चलते रविवार को पार्टी के टूटने के बाद यह दोनों गुटों के सभी पदाधिकारियों की पहली बैठक होगी। दोनों गुटों ने दावा किया है कि उन्हें ज्यादातर विधायकों का समर्थन हासिल है।
बालासोर ट्रेन हादसा: CRS रिपोर्ट से भ्रम खत्म, सिग्नल की खामियां ही जिम्मेदार..!
नई दिल्ली, 04 जुलाई: बालासोर ट्रेन हादसे पर रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) की जिस रिपोर्ट का सबको इंतजार था, उसे रेलवे बोर्ड को सौंप दिया गया है. इस हादसे में 290 लोगों की जान चली गई और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए. सीआरएस की जांच रिपोर्ट में रेलवे स्टाफ के सदस्यों से पूछताछ की गवाही दर्ज है और इसमें हादसे की साइट और रेलवे के कामकाज से जुड़े विभिन्न पहलुओं की पड़ताल की गई है. हालांकि रेलवे अधिकारियों ने मौजूदा वक्त में चल रही सीबीआई (CBI) जांच का हवाला देते हुए रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से परहेज किया है. मगर News18 ने स्रोतों के इस जरिये इस दस्तावेज के महत्वपूर्ण हिस्से हासिल किए हैं. सीआरएस की रिपोर्ट में साफ तौर से कहा गया है कि यह दुर्घटना टक्कर का मामला था. जिसमें कोरोमंडल एक्सप्रेस की स्पीडोमीटर रीडिंग अचानक जीरो हो गई थी. इस टक्कर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के साथ ही एक चेन्नई-कोलकाता यात्री ट्रेन भी शामिल थी. कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास अप-लूप लाइन में घुस गई, जहां एक मालगाड़ी पहले से ही खड़ी थी. टक्कर के कारण बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी पटरी से उतर गई और उसके आखिरी कुछ डिब्बे दूसरे ट्रैक पर जा गिरे. सीआरएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘इस दुर्घटना के लिए एसएंडटी (सिग्नल और दूरसंचार) विभाग में कई स्तरों पर खामियां जिम्मेदार थीं.’ भ्रम के बादल साफ भारतीय रेलवे के इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक बालासोर ट्रेन हादसे की जांच पहले रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) और फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपी गई थी. दक्षिण पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त एएम चौधरी को जांच का जिम्मा दिया गया. इस रिपोर्ट पर टिप्पणी के लिए संपर्क किए जाने पर एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि ‘सीबीआई की चल रही एक और जांच के कारण हम सीआरएस रिपोर्ट पर टिप्पणी या खुलासा नहीं कर पाएंगे. सीबीआई रिपोर्ट के निष्कर्ष आने तक हम इस पर टिप्पणी करने पर भी विचार नहीं करेंगे.’ हालांकि सूत्रों ने कहा कि सीआरएस रिपोर्ट ने दुर्घटना के कारण पर भ्रम के बादल साफ कर दिए हैं और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. बालासोर ट्रेन हादसा: CRS रिपोर्ट से भ्रम के बादल हटे, सिग्नल की कई खामियों को बताया जिम्मेदार: दुर्घटना का कारण क्या था? रेलवे सूत्रों ने संकेत दिया कि सिग्नल से पहले प्वाइंट/क्रॉसओवर की समस्या के कारण कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में घुस गई. कथित तौर पर सीआरएस ने इसकी पुष्टि की है. दुर्घटना के बाद लोको-पायलट और सहायक लोको-पायलट की गवाही के साथ-साथ पर्यवेक्षकों की संयुक्त रिपोर्ट को ध्यान में रखा गया. जिसमें कहा गया था कि प्वाइंट को उल्टा सेट किया गया था जबकि मुख्य लाइन के लिए सिग्नल हरा था. पटरी से उतरना दुर्घटना का प्रारंभिक कारण नहीं था और यह शुरुआत से ही बिल्कुल स्पष्ट था. रोलिंग स्टॉक या ट्रैक का भी हादसे से कोई लेना-देना नहीं था और रिपोर्ट में यह बात बिल्कुल साफ है. केवल सिग्नलिंग प्रणाली की खामियों के कारण ही ट्रेन को गलत सिग्नल मिला.
विहिप पूर्वोत्तर समेत पूरे देश में बजरंग दल के जरिए निकालेगी शौर्य जागरण यात्रा
गुवाहाटी, 03 जुलाई : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) पूर्वोत्तर समेत पूरे देश में हिंदू जागरण के लिए दो बड़े कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। जिसमें लव जिहाद, धर्मांतरण, गोहत्या, लैंड जिहाद आदि विषयों को लेकर समाज जागरण के लिए पूर्वोत्तर समेत पूरे देशभर में आगामी 30 सितंबर से 30 अक्टूबर तक बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा प्रखंड-खंड स्तर तक निकाली जाएगी। साथ ही संतों के प्रवास प्रत्येक जिलों के प्रखंडों में दीपावली से 15 दिन पूर्व एवं 15 दिन बाद तक होंगे। यह जानकारी सोमवार को यहां विहिप मुख्यालय पांचजन्य भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद पांडे ने दी है। उनके साथ विहिप पूर्वोत्तर प्रांत की पदाधिकारी राजलक्ष्मी शर्मा गोस्वामी भी मौजूद थीं। विहिप महामंत्री ने कहा कि आज लगातार गौ हत्या हो रही हैं। गौ संरक्षण और गौ संवर्धन के लिए विहिप प्रदेश और केंद्र सरकारों से एक कानून बनाने की मांग करती है। साथ ही उन्होंने असम सरकार का इस बात के लिए अभिनंदन किया कि यहां पर गौ सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया है। उन्होंने राज्य सरकार से धर्मांतरण कानून बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि विहिप के पूर्वोत्तर प्रांत की षष्ठीपूर्ति सांगठनिक योजना बैठक गुवाहाटी स्थित हरियाणा भवन में संपन्न हुई है। बैठक में पूर्वोत्तर प्रांत के सभी जिला टोली के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्य विस्तार का संकल्प लिया गया। विहिप के सभी कार्यकर्ता खंड, प्रखंडों तक आने वाले दिनों में विहिप के काम को लेकर जाएंगे। उन्होंने विहिप की रायपुर में आयोजित बैठक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विहिप की देश में 75 हजार समितियां हैं, जिसे एक लाख करने की योजना है। वहीं हमारे हित चिंतकों की संख्या 72 लाख है, जिसे एक करोड़ करने की योजना है। विहिप महामंत्री ने कहा कि विहिप की 4,500 सेवा योजनाएं चल रही हैं, वहीं पूर्वोत्तर में छोटे-बड़े कुल 27 सेवा योजनाएं चल रही हैं। इसी क्रम में आज गुवाहाटी में बालिकाओं के लिए एक छात्रावास बनाने के लिए भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ है। मिलिंद परांडे ने बताया कि पूर्वोत्तर के मणिपुर राज्य में लगातार कई दिनों से जारी संघर्ष तत्काल रुकनी चाहिए और शांति स्थापित होनी चाहिए। कुकी उग्रवादी म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रीय ड्रग्स माफिया तथा उनके प्रायोजित दिए जा रहे अस्त्र-शस्त्र और धन के प्रवाह पर तुरंत नकेल कसने की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि विहिप अनवरत शरणार्थी शिविरों में रह रहे मैतेई पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए भोजन तथा दैनिक उपयोग की सामग्री आदि सेवा कार्य लगातार कर रहा है। खासकर बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हुई है, उसके लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू बनाया जा सके। इस मौके पर विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश तिवारी, प्रांत संगठन मंत्री हरि सिंह तेरांग समेत सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
संजय राउत का बड़ा दावा-‘महाराष्ट्र का सीएम बदलने जा रहा है, शिंदे कुछ दिनों के मेहमान’
मुंबई, 03 जुलाई : अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने से महाराष्ट्र की सियासत में भुचाल आ गया है। अजित पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है और उनके समर्थक विधायकों को मंत्री पद मिला है। इस बीच शिवसेना उद्धव ग्रुप के नेता और सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का सीएम बदलने जा रहा है। एकनाथ शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं।’ एनसीपी नेता अजित पवार के साथ महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर संजय राउत (उद्धव ठाकरे गुट) ने कहा कि यह प्रक्रिया चल रही थी हमें पहले से पता था। इस बारे में मैंने पहले भी कहा था कि यह हो सकता है। एकनाथ शिंदे के उपर जो डिस्क्वालिफिकेशन की तलवार लटक रही थी वो जल्द ही गिरने वाली है। उनके साथ 16 विधायक जो गए थे वे डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे। अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र को एक और मुख्यमंत्री मिलेगा।
राकांपा ने अजित पवार, आठ अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की
मुंबई, 03 जुलाई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष एक याचिका दायर कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार और मंत्री पद की शपथ लेने वाले पार्टी के अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, जितेंद्र आव्हाड ने रविवार देर रात नार्वेकर के आवास पर याचिका भेजी। अजित पवार के सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के बाद राकांपा ने आव्हाड को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया है। नार्वेकर के कार्यालय से संपर्क करने पर उसने याचिका मिलने की पुष्टि की। राकांपा की अनुशासनात्मक समिति ने भी नौ विधायकों को अयोग्य घोषित करने के संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया है। समिति के प्रमुख जयप्रकाश दांडेगावकर ने प्रस्ताव पारित होने के बाद रविवार देर शाम राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को एक रिपोर्ट सौंपी। प्रस्ताव में कहा गया है, ”नौ विधायकों का यह कृत्य उन्हें तत्काल अयोग्य ठहराने के काबिल है क्योंकि ऐसे दलबदल न केवल पार्टी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि अगर उन्हें विधानसभा सदस्य बने रहने दिया जाता है तो इसकी बहुत ज्यादा आशंका है कि वे पार्टी के हितों को कमजोर करने की कोशिश करते रहेंगे।” इसमें कहा गया है कि ये दलबदल ”पार्टी अध्यक्ष की जानकारी या सहमति के बिना” इतने गोपनीय तरीके से किया गया है कि ये पार्टी छोड़ने के समान हैं जिसके कारण उन्हें अयोग्य ठहराया जाना चाहिए। प्रस्ताव में कहा गया है, ”हम इस पर संज्ञान लेते हैं और निर्देश देते हैं कि भारत के संविधान की दसवीं अनुसूची के साथ ही पार्टी के संविधान और नियमों के अनुसार उचित कदम उठाए जाएं। प्रक्रिया के अनुसार पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को सूचना दे दी गयी है और इस पर चर्चा की गयी है।” राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी ने अजित पवार तथा आठ अन्य के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को भी एक ई-मेल भेजा गया है, जिसमें बताया गया है कि राकांपा के नेता और कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ हैं।
गुरुग्राम में शुरू हुआ दो दिवसीय स्टार्टअप-20 शिखर कार्यक्रम
-केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ गुरुग्राम, 03 जुलाई : मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में सोमवार से दो दिवसीय स्टार्टअप-20 शिखर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। केंद्रीय कॉमर्स एवं इंडस्ट्री राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने विधिवत रूप से इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर स्टार्टअप-20 चेयर डॉ. चिंतन वैष्णव व भारत की ओर से जी-20 शेरपा अमिताभ कांत भी मौजूद रहे। ग्रैंड हयात होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में 250 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों समेत करीब 800 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस दो दिवसीय बैठक में 250 विदेशी प्रतिनिधियों समेत करीब 800 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। विदेशी प्रतिनिधि जी-20 सदस्य देशों अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको सहित रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा इस जी-20 स्टार्टअप एंगेजमेंट गु्रप कार्यक्रम में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त नौ देशों बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। पहले दिन स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन शुभारंभ सत्र में भारत की ओर से स्टार्टअप-20 चेयर डॉ. चिंतन वैष्णव ने स्वागत भाषण दिया। नीति आयोग की वाइस चेयरपर्सन सुमन बेरी व भारत की ओर से जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत का भी संबोधन होना है। शुभारंभ के उपरांत पहले सत्र में स्टार्टअप-20 को लेकर पैनल चर्चा शुरू हो चुकी है। इसके उपरांत विभिन्न सत्रों के क्रम में एक अंतर संचालनीय वैश्विक स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण, वर्ष 2030 तक वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश पर भी इस सत्र में चर्चा होनी है।
सियासी खेल के बाद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर महाविकास आघाड़ी में मतभेद
-कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पर दावा किया मुंबई, 03 जुलाई: महाराष्ट्र में सियासी खेल के बाद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर महाविकास आघाड़ी में मतभेद उभर गया है। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पर दावा किया है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नियुक्ति कर अधिकार उनके पास है, वे संवैधानिक नियमों के तहत इस पद पर नियुक्ति करेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नौ विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य में राजनीतिक हलचलें बढ़ गई हैं। इससे पहले विधानसभा में अजीत पवार नेता प्रतिपक्ष थे, लेकिन उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देकर रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके बाद रविवार को ही देर शाम राकांपा प्रदेश अध्यक्ष ने जीतेंद्र आव्हाड को पार्टी की बैठक के बाद जीतेंद्र आव्हाड को विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष पद पर और चीफ व्हिप पर नियुक्त करने का निर्णय लिया। रविवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने कहा कि विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष संख्या के आधार पर तय किया जाता है। वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी के पास ही नेता प्रतिपक्ष के लिए संख्या बल है। शिवसेना और राकांपा के अधिकांश विधायक पार्टी छोडक़र चले गए हैं, इसलिए उनके पास विधायकों की संख्या कम हो गई है। इस संबंध में संवैधानिक तरीके से निर्णय लिया जाएगा। इस तरह विधानसभा अध्यक्ष को लेकर महाविकास आघाड़ी में मतभेद उभर गया है। इस मुद्दे पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि उनके पास राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने नौ विधायकों को अपात्र करने की याचिका दाखिल की है। अभी तक उन्होंने इस याचिका को नहीं देखा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का अधिकार अध्यक्ष को है। इस बारे में संवैधानिक नियमों के तहत वे जल्द ही निर्णय लेंगे।
प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ‘ड्रोन’ देखे जाने की सूचना, कुछ संदिग्ध नहीं मिला : पुलिस
नई दिल्ली, 03 जुलाई: मध्य दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर सोमवार सुबह एक ”अज्ञात वस्तु उड़ते हुए” (ड्रोन) देखे जाने की सूचना मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस को फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि उसे सुबह करीब पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में फोन आया था कि प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर एक ड्रोन जैसी वस्तु उड़ते हुए देखी गयी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को भी कुछ नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ”एनडीडी नियंत्रण कक्ष को प्रधानमंत्री के आवास के समीप एक अज्ञात वस्तु उड़ने के संबंध में एक सूचना मिली थी। आसपास के इलाकों में गहन तलाश अभियान चलाया गया लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी प्रधानमंत्री के आवास के समीप ऐसी कोई वस्तु उड़ते हुए नहीं मिली।”
प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े ‘पोषक’ : आप
नई दिल्ली, 02 जुलाई: आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें ” भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा पोषक” करार दिया। पार्टी ने यह टिप्पणी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार के आठ अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद की। मुंबई स्थित राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस ने अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जबकि अन्य आठ राकांपा नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले राकांपा नेताओं में छगन भुजबल, दिलीप वल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, धर्मराव अत्राम, अनिल पाटिल और संजय बनसोडे शामिल हैं। महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लिया। उन्होंने ट्वीट किया,” नरेन्द्र मोदी देश में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े पोषक हैं। दो दिन पहले भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी दी आज ‘चक्की पिसिंग’वाले को उप मुख्यमंत्री, छगन भुजबल को मंत्री बनाया। आज सारे टीवी चैनल मोदी जी की निंदा करेंगे।”