बिहार : हाजीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार

हाजीपुर, 03 जुलाई : बिहार के हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के दक्षिणी ऊपरगामी पैदल पुल के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके बैग से 21 पीस अर्धनिर्मित लोहे की पिस्टल बॉडी एवं 21 पीस लोहे की बैरल बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुंगेर के कासिम बाजार निवासी सोनू अग्रवाल के रूप में की गई। अधिकारी ने बताया कि सोनू ने पूछताछ के क्रम में कई बातें बताई। पुलिस की दो टीमें बनाई गई, जिसे छापेमारी के लिए गोरखपुर और मुंगेर भेजी गई। उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर मोहम्मद आरिफ उर्फ गोलू अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फरपुर (रेल ) पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार लोगों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है तथा छापेमारी भी की जा रही है।

बिहार में नाबालिग से रेप, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की जीरो एफआईआर

नई दिल्ली, 02 जुलाई: दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि एक नाबालिग लड़की द्वारा बलात्कार का मामला दर्ज कराने के बाद उसने जीरो एफआईआर दर्ज की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता उत्तरी दिल्ली के रूप नगर में रहती है, लेकिन मूल रूप से बिहार की रहने वाली है, जहां यह घटना हुई थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके पिता और मां मेड के रूप में काम करते हैं और होली से पहले वे बिहार के मधुबनी में अपने घर गए थे, जहां उसके एक दोस्त के भाई की शादी थी। उसकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जिसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गई। पुलिस ने कहा, 29 जून को वह बीमार पड़ गई और जांच करने पर पता चला कि वह गर्भवती है। इसलिए मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि चूंकि घटना मधुबनी में हुई, इसलिए जीरो एफआईआर दर्ज की गई और संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित कर दिया गया है।

बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से तीन की मौत

पटना, 02 जुलाई: बिहार में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अरवल जिले में दो लोगों और औरंगाबाद जिले में एक बच्ची की वज्रपात की चपेट में आने से मौत होने पर उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुमार ने मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के तौर पर दिए जाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की, “सभी लोग खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम होने पर घरों में रहें और सुरक्षित रहें।”

एनआईए की पटना और दरभंगा में पीएलएफआई के ठिकानों पर दबिश

पटना, 02 जुलाई: बिहार में एक बार फिर एनआईए ने दबिश दी है। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ और दरभंगा जिले के बहेरा में एनआईए ने तड़के पीएलएफआई के ठिकाने पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में आतंक विरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम भी शामिल है। पटना में यह कार्रवाई फुलवारी शरीफ स्थित इमारत सरिया के कार्यालय के पास बने मकान में चल रही है। दरभंगा में बहेरा थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार से एक संदिग्ध युवक को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। वह पटना में पढ़ाई करता था। दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। एनआईए और एटीएस की कार्रवाई फुलवारी पटना थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 827 में वांछित अभियुक्त मुमताज अंसारी से जुड़ी जानकारी के आधार पर हो रही है। कहा जा रहा है कि यह छापा रात दो बजे मारा गया। एनआईए ने मई में कटिहार में भी छापा मारा था। इससे पहले मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी और पटना में भी छापा मारा जा चुका है।

चिकित्सक दिवस के अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक ने किया पौधा रोपण, भोजन वितरण

बिहार, 2 जुलाई: छपरा शहर की समाज सेवी संस्था युवा क्रान्ति रोटी बैंक चिकित्सक दिवस पर भोजन बांटने के साथ साथ पौधा रोपण कर चिकित्सक दिवस मनाया. युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने कहा डॉक्टर अनवरत अपना बहुमूल्य समय समाजसेवा के लिए अहम योगदान देते है।धरती पर भगवान का रूप डॉक्टर को माना जाता है जो हमेशा इंसान के स्वास्थ के साथ साथ समाज में कुछ अलग अच्छा करने का प्रयास करते है। डॉ.नताशा सिंह ने कहा कि आज के दिन महान चिकित्सक डॉ. बिधानचंद रॉय का जन्मदिन चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है जो पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री रहे। डॉ.नताशा ने कहा वृक्षारोपण, भोजन वितरण किया कर महान चिकित्सक के विभूतियों को याद किए। डॉ. सुनील कुमार शर्मा, शर्मा होमियो रिसर्च सेंटर, छपरा चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर ज़रूरतमंद लोगो के बीच भोजन वितरण किए । युवा क्रान्ति रोटी बैंक अध्यक्षा नीतू गुप्ता ने सभी इस नेक कार्य में साथ देने के लिए डॉ०अक्षिता श्रीवास्तव,डॉ.राजीव रंजन, डॉ.सुरेंद्र प्रसाद,डॉ. नताशा सिंह, डॉ०अपूर्व आनंद,डॉ. अमित राज, डॉ. प्रियंका शाही, डॉ. सुनिल शर्मा, डॉ. पूजा सिंह, डॉ.अविनाश सिंह और सभी गणमान्य डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी।सदस्य बवाली सिंह, अर्जून सिंह, रामबाबू,निशांत गुप्ता, राशिद रिजवी, विवेक गोलू, प्रिंस, अभिषेक नर्सरी, बबलू कुमार, पिंटू, प्रतीक, अभिषेक देव उपस्थित रहे।

बिहार: संगीत शिक्षक बहाली संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री का किया पुतला दहन

छपरा, 01 जुलाई (संवाददाता-हिमालय राज): संगीत शिक्षक बहाली संघर्ष समिति छपरा सारण इकाई के द्वारा नगरपालिका चौक पर लगातार संगीत अभ्यर्थी के साथ हो रहे अन्याय व अनदेखी के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का पुतला दहन करके आक्रोश जताया । ज्ञात हो कि विगत दिन में संगीत शिक्षक की 2043 बहाली सरकार के द्वारा लायी गयी थी मगर उस्मान काफी अनियमितता व विसंगतियां देखी गयी । बहाली में सरकारी के अधिसूचना के आधार पर TGT वालों के लिए स्नातक में 50% अंक अनिवार्य था तथा PGT वाले अभ्यर्थी के लिए स्नातकोत्तर में 50% अंक अनिवार्य किया गया था मगर दूसरी अधिसूचना में TGT बहाली को हटा दिया गया एवं दूसरी ओर PGT की योग्यता में पात्रता परीक्षा की मांग की गई जबकि इस बात से सभी अवगत हैं कि विगत 11 वर्षों से बिहार सरकार के द्वारा संगीत विषय की पात्रता परीक्षा नही हुई है । इन्ही सभी विषयों से अत्यधित आक्रोशित होकर संगीत शिक्षक अभ्यर्थी ने पुतला दहन करके आक्रोश जताया । पुतला दहन कार्यक्रम किया गया जिला इकाई के संयोजक प्रदीप सौरभ व प्रणव सिंह ने संयुक्त रूप से किया तथा वहां मनोज कुमार महतो ,आशीष कुमार, प्रिंस पवन ,रिशु पांडेय ,सनी कुमार ,अतुल कुमार सिंह ,कुंदन कुमार,विवेक समदर्शी ,राजश्री कुमारी ,शेखर सुमन एवं कई अन्य संगीत अभ्यर्थी उपस्थित थे ।

बिहार: पौधारोपण एवं डॉक्टर डे पर डॉक्टर को सम्मानित कर नये सत्र की शुरुआत

छपरा, 01 जुलाई ( संवाददाता-हिमालय राज): अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने गुदरी स्थित पंचमंदिर में पूजा के बाद पौधारोपण एवं डॉक्टर डे के अवसर पर डॉक्टर को सम्मानित कर नए सत्र की शुरुआत की। अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि हमें जो दायित्व मिला है उसे हम समाज के प्रति क्लब के माध्यम से सत्र 1 जुलाई 2023 से पूरे 1 साल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उसे समाज में जितना हो सके क्लब के माध्यम से समाज सेवा में तत्पर रहेंगे आने वाले दिनों में क्लब के माध्यम से बहुत सारे कार्यक्रम का आयोजन होने हैं जिसकी तैयारी में हमारी लियो टीम लग चुकी है आज हमारी लियो टीम ने डॉक्टर डे के अवसर पर डॉक्टर अनिल कुमार, डॉ कल्पना शर्मा, डॉक्टर संजीव जयसवाल, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉक्टर केपी श्रीवास्तव, डॉक्टर एस के पांडे, डॉक्टर ओपी गुप्ता इत्यादि डॉक्टर को हमारी टीम ने सम्मानित किया। उक्त मौके पर क्लब के अध्यक्ष आलोक, उपाध्यक्ष छोटू कुमार, सचिव तरनजोत, कोषाध्यक्ष गोलू कुमार, भोला सोनी इत्यादि मौजूद थे। उक्त जानकारी आलोक गुप्ता ने दी।

तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर का हमला कहा, किसी विषय का ज्ञान नहीं

पटना, 01 जुलाई : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को किसी विषय का ज्ञान नहीं है। कभी जाति पर बोलना है, कभी धर्म के नाम पर बोलना है। दूसरे पार्टियों पर बस आरोप-प्रत्यारोप करना है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूछ रही है रोजगार नहीं है तो तेजस्वी यादव बोलते हैं कि भाजपा को रोको। बिहार की जनता पूछती है कि बालू और शराब माफिया क्यों हैं तो वो जातीय जनगणना की बात करके बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज सभी लोग जानते हैं कि राज्य स्तर पर बालू माफिया कौन है? आज बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम कर रहे हैं। पूरे राज्य को इन्होंने बालू के अवैध खनन का केंद्र बना दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है। मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है। आज इस देश में राजद से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में हैं?

डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग पर पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज

पटना, 01 जुलाई : शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू कराने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी शनिवार को पटना की सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां चटकायी। इस दौरान कई शिक्षक अभ्यर्थियों को हल्की चोटें भी आयी हैं। दरअसल, बिहार सरकार की ओर से डोमिसाइल नीति समाप्त करने के फैसले के खिलाफ शनिवार को राज्यभर से जुटे हजारों शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज से पटना में विरोध प्रदर्शन शुरू किया। शिक्षक अभ्यर्थी सबसे पहले गांधी मैदान में इकट्ठा हुए। फिर हाथों में तिरंगा लिए पैदल मार्च करते हुए डाकबंगला चौराह के लिए निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें जेपी गोलंबर के बाद रोक दिया। इस दौरान अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रखी थी ताकि अभ्यर्थियों को इससे आगे बढ़ने नहीं दिया जाए। फिर हल्का बल प्रयोग कर सभी को पीछे खदेड़ दिया। पुलिस के समझाने के बाद भी शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आक्रोशित शिक्षक अभ्यर्थियों ने पथराव शुरू कर दिया। डाक बंगला चौराहे से पुलिस ने उन्हें पटना जंक्शन तक खदेड़ा। प्रदर्शन की वजह से डाकबंगला से गांधी मैदान के बीच जाम लग गया। पुलिस ने 35 शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है, जिनमें 2 महिलाएं हैं। सभी को कोतवाली थाना ले जाया गया है। बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ का कहना कि बिहार के विद्यालयों में बीपीएससी के माध्यम से होने वाली शिक्षकों की बहाली में स्थानीय नीति हटने से बिहार के युवाओं को काफी नुकसान होगा। चार सालों से शिक्षक बहाली के लिए परेशान शिक्षक अभ्यर्थियों पर स्थानीय नीति हटाकर पूरे देश के अभ्यर्थियों की बहाली करना शिक्षक अभ्यर्थियों को मानसिक प्रताड़ना देने जैसा फैसला है, जिसकी जितनी निंदा की जाये, कम होगी। शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार सरकार का यह निर्णय राज्य के युवाओं को धोखा देना है। पहले से ही बेरोजगारी की मार झेल रहे बिहार के युवाओं को अब एक और बड़ी परेशानी में नीतीश सरकार ने डाल दिया है।          

शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला भाजपा का समर्थन, 13 जुलाई को विधानसभा मार्च

पटना, 01 जुलाई : भाजपा ने शिक्षक अभ्यर्थियों का समर्थन करने का ऐलान करते हुए उनके पक्ष में सड़क पर उतरने की घोषणा की। बिहार भाजपा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करेगी। भाजपा विरोध मार्च के माध्यम से 10 लाख सरकारी नौकरी देने पर सरकार से जवाब मांगेगी। बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस काफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार भाजपा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षक अभ्यर्थियों को आज नीतीश सरकार की अदूरदर्शी नीतियों के कारण प्रदर्शन करना पड़ रहा है। बिहार भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च करेंगे। यह मार्च केवल रूट तक सीमित नहीं रहेगा। शिक्षक अभ्यर्थियों की होनी चाहिए सीधी नियुक्ति: सम्राट चौधरी सम्राट चौधरी ने महागठबंधन की सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने बिहार के युवाओं से वादा किया था कि पहली कलम से 10 लाख नौकरी दी जाएगी। उस वादे का क्या हुआ। इसके साथ ही 20 लाख रोजगार देने की भी बात कही गई थी लेकिन सरकार की यह वादे भी खोखले साबित हुए हैं।हम नीतीश सरकार से पूछेंगे। उन्होंने कहा कि सीटेट, टेट की सीधी नियुक्ति की भी मांग की जायेगी। उन्होंने कहा साल भर होने जा रहा, लेकिन महागठबंधन सरकार यह वादा पूरा नहीं की। एसटीईटी, सीटेट और टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों को बीपीएससी के जरिए परीक्षा लेकर नियुक्त न किया जाए। इनकी सीधी नियुक्ति होनी चाहिए। यह लोग पहले ही परीक्षा पास कर चुके हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों को हक दिलाकर रहेंगे। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को सैलरी दी जाए। मानसून सत्र को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र पांच दिनों का जो काफी छोटा है। जो 10-14 जुलाई तक चलेगा। सरकार ने इतना छोटा मानसून सत्र जानबूझकर रखा है ताकि सरकार जनता के सवालों से बच सके। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च तो होगा। इसके साथ ही मानसून सत्र में सदन के अंदर भी सरकार को घेरेंगे। शिक्षा मंत्री बिहार का अपमान वह कर रहे हैं। शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो रही।शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन पर संसोधन हो रहा ताकि बहाली फंसाया जा सके।