नई दिल्ली, 09 जून : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मध्याह्न भोजन के बाद लगभग 150 छात्रों के बीमार होने की खबरों के मद्देनजर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि जाहिर तौर पर, स्कूल के अधिकारियों की ओर से निगरानी में चूक हुई जिसके कारण अस्वच्छ तरीके से तैयार भोजन छात्रों को परोसा गया। उसने कहा, ‘‘एनएचआरसी ने एक जून, 2023 को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरवल-बरवल क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन करने के बाद लगभग 150 बच्चों के बीमार होने की मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया।’’ आयोग ने बताया कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया गया है जिसमें चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है।
बिहार के सोन पुल में फंसे बालक की इलाज के दौरान मौत
पटना/डेहरी आन सोन, 08 जून : बिहार में रोहतास जिले के दाऊद नगर सोन पुल में फंसे बालक रंजन को आज शाम 5:30 बजे 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बचाव दल के विफल होने पर पुल की दीवार को तोड़कर उसे सकुशल निकाला गया था। बालक खिरियांव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार बताया जाता है। उसके पिता के अनुसार उसका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था और घर से गायब था। उसकी खोजबीन की जा रही थी। बुधवार को दोपहर बाद पुल से गुजर रही एक महिला ने लड़के को पाया में फंसकर रोते हुए देख स्वजनों को सूचित किया। सूचना पाकर स्वजनों के साथ बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। शाम तक एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकालने का निर्देश दिया।
बिहार : सोन पुल में फंसे बालक को निकालने में प्रशासन के छूटे पसीने, 26 घंटों से चल रहा बचाव कार्य
-सहयोग के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया पटना/डेहरी आन सोन, 08 जून: बिहार में रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के अतिमि गांव स्थित नासरीगंज-दाउदनगर सोन पुल के पाया संख्या एक के बीच एक 12 वर्षीय किशोर बीते 26 घंटों से फंसा है, जिसको निकालने में प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। एनडीआरएफ की टीम उसको बचाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। किशोर खिरियांव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार बताया जाता है। पिता के अनुसार उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो घर से गायब था और उसकी खोजबीन की जा रही थी। बुधवार को दोपहर बाद पुल से गुजर रही एक महिला ने लड़के को पाया में फंसकर रोते हुए देख स्वजनों को सूचित किया। सूचना पाकर स्वजनों के साथ बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। शाम तक एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकालने का निर्देश दिया। रेस्क्यू में देर हुई तो पुल के पिलर में आठ घंटे से फंसे बच्चे के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था।
पटना में अब 23 तारीख को होगी विपक्षी एकता की बैठक, राहुल और खड़गे भी होंगे शामिल
पटना, 08 जून : देशभर में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता के लिए तीन बार बैठक टलने के बाद आखिरकार चौथी बार फिर से एक नई तारीख तय कर ली गयी है। पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होनी तय हो गयी है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में साझा प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की। इससे पहले 12 जून को बैठक होनी थी लेकिन कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खड़गे में से किसी के आने से मना कर दिये जाने के बाद बैठक को रद्द कर दिया गया था। अब राजद-जदयू ने ऐलान किया है कि 23 जून को पटना में बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस समेत देशभर के विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि सब लोग एक प्लेटफार्म पर आ रहे हैं। देश में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। मुद्दे की बात नहीं हो रही। तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। इसके खिलाफ पटना में बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक के बाद एक ठोस रिजल्ट सामने आयेगा। खड़गे और राहुल के अलावा ये नेता होंगे शामिल ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक अब पटना में 23 तारीख को होगी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी आ रहे हैं। इनके अलावा शरद पवार, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, अरविंद केजरीवाल, सीपीआई के सचिव डीजी राजा, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने सहमति दी है। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। ललन सिंह और तेजस्वी यादव ने बार-बार जोर देकर दावा किया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होंगे। दोनों नेताओं ने बैठक में आने की सहमति दे दी है। पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी और यहीं से देश से भाजपा को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनेगी।
बिहार के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी, अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ी, बच्चे ज्यादा
पटना, 07 जून: बिहार की राजधानी पटना सहित पूरा राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। इस बीच, भीषण गर्मी के कारण स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस कारण अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पटना के शहरी और ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अप्रैल के अंतिम सप्ताह की तुलना में पिछले एक महीने में मरीजों की संख्या में डेढ़ गुना वृद्धि देखी जा रही है। चिकित्सकों के मुताबिक, फिलहाल अस्पतालों में बुखार, डायरिया, पेट दर्द, लू लगने और तेज बुखार वाले मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की कतार लग रही है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मानें तो मरीज सीधे तो पहुंच ही रहे हैं, रेफर किए गए करीब 30 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। इधर, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच से लेकर सदर अस्पताल और केजरीवाल अस्पताल में शिशु वार्ड पूरी तरह भर गया है। बीमार बच्चों में चमकी बुखार के संदिग्ध के साथ जॉन्डिस, डिहाइड्रेशन और सर्दी-खांसी के पीड़ितों की संख्या बढ़ी है। एसकेएमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि 1 माह से लेकर 7 साल के बच्चों के बीमार होने की संख्या अधिक है। एसकेएमसीएच की ओपीडी में रोज मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, मोतिहारी, समस्तीपुर, शिवहर से करीब 300 बच्चे पहुंच रहे हैं। अधिकतर बच्चे जॉन्डिस, डायरिया, उल्टी और सर्दी-खांसी से पीड़ित हैं। उन्होंने हालांकि यह जरूर कहा कि इस साल चमकी बुखार के मरीज तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत ज्यादा नहीं है। इधर, पटना बिहटा के ईएसआईएस अस्पताल के चिकित्सक डॉ रमण किशोर ने कहा कि अभी लू की स्थिति बनी हुई है। इस कारण बुखार, खांसी, दस्त, शरीर में पानी की कमी के पीड़ितों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने लोगों से तेज धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है।
कुलसचिव के भ्रष्टाचार से मुक्त हुआ मिथिला विश्वविद्यालय : अभाविप
बेगूसराय, 06 जून : बिहार के राज्यपाल द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव को हटाए जाने का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। मंगलवार को जीडी कॉलेज परिसर में अभाविप कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर लड्डू खिलाते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव को हटाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने किया। इस अवसर पर विभाग संयोजक सोनू सरकार एवं जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिस तरीके से मिथिला विश्वविद्यालय में प्राचार्य और अकाउंटेंट के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया. राज्यपाल ने उस काले धब्बे को हटाने का काम किया। अब विद्यार्थी परिषद विभिन्न महाविद्यालयों में गलत तरीके से नियुक्त भ्रष्टाचारी प्राचार्य एवं लेखापाल की बर्खास्तगी के लिए जोरदार आंदोलन करेगी। नगर सह मंत्री अजीत कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं का आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण करने वाले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचारी कुलसचिव के गलत कार्यों की जांच हो। नए कुलसचिव से उम्मीद है कि प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करेंगे। पूर्व के कुलसचिव के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की गहन जांच भी करेंगे। मोहित कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से जीडी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के पैसों का बंदरबांट किया गया है, उक्त घोटाले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। मौके पर हर्षित, दया निधान, संजीव, गौरव, सत्यम एवं रोहित सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बिहार : घर में सोए 2 बुजुर्ग की धारदार हथियार से पेट पर वार कर हत्या
बेतिया, 06 जून: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के धनहा थाना क्षेत्र में दो बुजुर्गों की सोए अवस्था में धारदार हथियार से पेट चीरकर हत्या कर दी गई। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष हैं, जो रिश्ते में भैसुर (जेठ) और भाभो (भवह) थे। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुसहरी टोला में सोमवार की रात पहवारी यादव (75) और झलरी देवी (70) खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए। यादव अपने कमरे में अकेले सो रहे थे जबकि झलरी देवी के साथ उनकी पोती सोई थी। रात में अज्ञात अपराधियों ने दोनों की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। सुबह जब घर के अन्य लोगों की नींद खुली तब घटना का पता चला। धनहा के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस दोनो शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है। कुमार ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ओडिसा रेल हादसा: बिहार के यात्रियों को आवश्यक मदद पहुंचाने के लिए बालासोर गई चार सदस्यी टीम
40 यात्रियों को लाया जा रहा बिहार पटना, 04 जून: ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में बिहार के यात्रियों को आवश्यक मदद पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम ओडिशा गयी है, जो राज्य सरकार, रेलवे तथा बालासोर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेगी। चार सदस्यीय टीम में श्रम संसाधन निदेशक श्याम बिहारी मीणा, मुजफ्फरपुर के रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अविनाश कुमार और एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट शहरयार शामिल हैं। आपदा प्रबंधन सचिव संजय कुमार अग्रवाल पूरी मामले की निगरानी कर रहे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने इस घटना से संबंधित सूचना पाने के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी किया है। इस ट्रेन हादसे में सुरक्षित बिहार के लोगों को लाने के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिया है। फिलहाल प्रथम बैच में 40 यात्रियों को बस से वापस बिहार लाया जा रहा है। इसमें किशनगंज और सीतामढ़ी के दो-दो, अररिया के 24, दरभंगा के नौ, समस्तीपुर के तीन यात्री हैं। इस रेल दुर्घटना में अबतक बिहार के सात लोगों की मौत हो गई है। इसमें उत्तर बिहार के चार, नवादा के दो और जमुई के दो लोग हैं जबकि 36 से अधिक घायल हैं। दस लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो मधुबनी के झंझारपुर और एक लदनियां का है। पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा के पहले शख्स चिकनी गांव के राजा पटेल (25) हैं, जिनकी मौत की पुष्टि हो गई है। नवादा के रोह प्रखंड के मड़रा गांव के बद्री मांझी के पुत्र पप्पू मांझी की इस घटना में मौत हुई है। मड़रा पंचायत के मुखिया देवेंद्र प्रसाद मौत हुई है। साथ ही वहां के छह लोग घायल हैं। बेगूसराय के पांच लोग भी जख्मी हुए हैं। लापता लोगों में मधुबनी के बासोपट्टी के छह, पश्चिम चंपारण के दो, जुमुई व बिहारशरीफ के एक-एक हैं। इनके परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं। मृतकों व घायलों के परिजन शनिवार को ओडिशा के लिए रवाना हुए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है।
सम्पूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर धरना का होगा आयोजन
संवाददाता – मो.अशरफ बिहार/सारण, 4 जून: सारण जिले के गरखा प्रखंड के जलाल बसंत निवासी समाजसेवी व सारण जिला के राजद कार्यक्रम प्रभारी गुलाम गौस ने रविवार को सुबह 8 बजे बताया कि 5 जून 2023 को सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जातीय जनगणना, नई शिक्षा नीति एवं बढ़ती महंगाई सहित जनसरोकार के मुद्दों को लेकर युवा राजद द्वारा जिला मुख्यालय के नगरपालिका चौक पर दिन मे 11 बजे से महाधरना का आयोजन किया गया है। साथ ही महाधरना को ऐतिहासिक बनाने हेटु लोगो से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील भी किया गया है। इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय,गरखा प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राय, दिनेश राय, राहुल कुमार यादव के साथ सैकड़ो राजद कार्यकर्ता बैठक में हुए शामिल।
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रेल हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की
केन्द्र सरकार ने रेल को चौपट कर दिया: लालू यादव पटना, 03 जून: ओडिशा के बालासोर के समीप शुक्रवार की देर शाम हुए भीषण रेल हादसे से पूरा देश सदमे में है। इस ट्रेन दुर्घटना को पूर्व रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने लापरवाही का कारण बताया है। उन्होंने शनिवार को पटना में बयान देते हुए कहा कि लापरवाही की वजह से भीषण रेल हादसा हुआ है। साथ ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने रेल को चौपट कर दिया है। लालू यादव ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि कोरोमंडल ट्रेन चेन्नई जाती है। मैंने भी उस ट्रेन से यात्रा की है। इस ट्रेन बड़ी संख्या बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग सफर करते है। हादसे में बड़ी संख्या में यात्री हताहत हुए हैं। पूरी तरह से लापरवाही बरती गई है। सावधानी नहीं बरता गया, जिस कारण कैजुअलिटी हुई है। जानकारी मिली है कि 800 लोगों की मौत हुई है। पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस हादसे के लिए जो लोग जिम्मेवार है उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख का मुआवजा और घायलों को पांच लाख मुआवजा दिया जाये।