पटना, 07 जुलाई: गुजरात हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने और दो साल की जेल की सजा के निचली अदालत के फैसले पर रोक से शुक्रवार को इनकार कर दिया। इसके बाद बिहार कांग्रेस के नेता भड़के हुए हैं। अदालत के राहत देने से इनकार किए जाने के बाद कांग्रेस के नेता प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम और इनकम टैक्स गोलंबर के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। इसमें विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी उपस्थित रहे। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से लोगों की आवाज उठा रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं, उनकी आवाज को दबाने की लगातार कोशिश भाजपा कर रही है। हम लोग कोर्ट के फैसले पर कुछ नहीं कर रहे। लेकिन, भाजपा की मानसिकता का विरोध जारी रहेगा। कांग्रेस पार्टी तब तक धरना-प्रदर्शन करती रहेगी, जब तक सरकार को जमीन पर ना उतार दे। उन्होंने मध्य प्रदेश की एक घटना की चर्चा करते हुए कहा कि देश के लोगों ने देखा कि किस तरह एक गरीब आदमी पर भारतीय जनता पार्टी का आदमी पेशाब कर रहा था। हम इस तरह की सरकारों के खिलाफ हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनता को इस तरह के ट्रेंड के खिलाफ सड़क पर उतरने की बहुत जरूरत है।
भाजपा कुछ दिन और सत्ता में रही तो तानाशाही लागू हो जाएगा : ललन सिंह
पटना, 07 जुलाई: गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को एक अपराधिक मामले में निचली अदालत के फैसले में राहत नहीं मिलने के बाद जदयू ने भी भाजपा पर सियासी हमला बोला है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा अगर कुछ दिन और सत्ता में रही तो देश में तानाशाही लागू हो जाएगा। पटना में पत्रकारों ने राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के संबंध में पूछा तो ललन सिंह ने कहा कि इसमें क्या है, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाह रही है। कुछ दिन और अगर भाजपा रही तो देश में तानाशाही लागू हो जाएगा। गुजरात हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दोषी ठहराये जाने और दो साल की जेल की सजा के निचली अदालत के फैसले पर रोक से शुक्रवार को इनकार कर दिया। इस सजा के कारण कांग्रेस नेता की सांसदी भी चली गई थी। जदयू अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभागीय सचिव केके पाठक के बीच छिड़े विवाद के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि पूरे मामले को सरकार देख रही है। यह सरकार का मामला है। सरकार ही इस मामले को शॉर्ट आउट करेगी, इसमें पार्टी का कोई काम नहीं है।
बिहार में स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश
पटना, 06 जुलाई: बिहार शिक्षा विभाग के हालिया परिपत्रों को लेकर चल रहे विवाद के बीच पटना जिला प्रशासन ने राजधानी पटना के सरकारी स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए 87 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा 23 जून को लिखे गए एक पत्र के अनुसार एक जुलाई से सभी जिलाधिकारियों द्वारा अपने संबंधित क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों का सप्ताह में कम से कम दो बार लगातार निरीक्षण और निगरानी की जाएगी। इस बीच, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने भी पांच जुलाई को वरीय अधिकारियों द्वारा बुलायी गयी ऑनलाइन बैठकों में अनुपस्थित रहने के कारण पूर्णिया एवं दरभंगा जिला में तैनात व्याख्याताओं के एक दिन के वेतन में कटौती करने का आदेश दिया है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया, ”जिला प्रशासन ने जिले के सरकारी स्कूलों के 87 शिक्षकों के एक दिन के वेतन में कटौती या रोक लगाने का आदेश दिया है, क्योंकि वे एक जुलाई से चार बार किए गए निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे। अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी सिफारिश की गई है।” जिलाधिकारी ने कहा, ”राज्य शिक्षा विभाग के हालिया पत्र के बाद पटना जिले के सभी स्कूलों में सप्ताह में कम से कम दो बार निरीक्षण किया जा रहा है। पांच जुलाई को कुल 487 स्कूलों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान 10 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिले में कुल 3486 सरकारी स्कूल हैं”। उन्होंने कहा कि यह सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए एक अभियान के रूप में जारी रहेगा।
मंत्री-अफसर की लड़ाई खुल कर सामने, तेजस्वी महीने-भर से विदेश में: सुशील मोदी
पटना, 06 जुलाई : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि दो दिन की बरसात से शहरी इलाके में लोग जल-जमाव झेल रहे हैं, दरभंगा मेडिकल कालेज बंद कर दिया गया, मरीज नाव से अस्पताल पहुंच रहे हैं और उप मुख्यमंत्री तथा कई विभागों के मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एक महीने से विदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह छुट्टियाँ मना रहे हैं। श्री मोदी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि गरीबों के मसीहा होने का नाटक करने वालों को बिहार की गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही है। वे विदेश से ट्वीट कर रहे हैं और अब सीधे 10 जुलाई को विधान सभा सत्र के समय सदन में प्रकट होंगे। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव डीफैक्टो मुख्यमंत्री हैं, इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। वे मंत्री-अफसर टकराव के मूकदर्शक बने हुए हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभागीय अवर सचिव एक-दूसरे को औकात बताने पर तुले हैं। मंत्री के आप्त सचिव को शिक्षा विभाग में घुसने पर पाबंदी लगा दी गई और उनकी डाक्ट्रेट डिग्री पर सवाल उठा दिये गए। उन्होंने कहा कि इतने अपमान के बाद तो शिक्षा मंत्री को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि पथ निर्माण और स्वास्थ्य जैसे बड़े विभाग श्री तेजस्वी यादव से संभाल नहीं रहे हैं। उनकी एक मात्र योग्यता लालू-राबड़ी का पुत्र होना है।
बिहार: असम से शादी में शामिल होने आए एक युवक नाराव गांव से हुआ गायब
सारण, 06 जुलाई (संवाददाता- अशरफ): असम से सारण जिले के गरखा प्रखंड के अवतार नगर थाना क्षेत्र के नाराव गांव में शादी में शामिल होने आए एक युवक गायब हो गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पता नहीं चला तो परिजनों ने अवतार नगर थाने में लिखित शिकायत किया है।जिसमें परिजनों ने कहाकि बीरेंद्र हरिराम के पुत्र 34 वर्षीय कृष्णा कुमार राम असम में काम करता था। और 8 जून को शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव नाराव आया था। जहां से 17 जून को सुबह टहलने गया और गायब हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद आज तक कोई पता नहीं चला है। जिसको लेकर परिजनों द्वारा अवतार नगर थाने में लिखित शिकायत की गई है। लेकिन आज तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इस संबंध में आज गुरुवार को पूछे जाने पर अवतार नगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद जाफरुद्दीन ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित शिकायत की गई है। जो युवक गायब हुआ है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वहीं परिजनों का कहना है कि अवतार नगर थाना अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है जिसको लेकर सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला से शिकायत की जाएगी।
लालू ने मोदी सरकार को ‘मुकदमा पर मुकदमा’ के लिए जिम्मेदार ठहराया
पटना, 05 जुलाई : नौकरी के बदले भूखंड घोटाले में सीबीआई द्वारा नया आरोपपत्र दाखिल किए जाने के दो दिन बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया। लालू प्रसाद पर रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि उनके और उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ ”मुकदमा पर मुकदमा” दर्ज किए जा रहे हैं। राजद के गठन के 27 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक समारोह का उद्घाटन करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा, ”मुकदमा पर मुकदमा..।” अपनी मूल भोजपुरी भाषा में लालू प्रसाद ने कहा, ”जब आपके दिन खत्म हो जाएंगे तो आपका (मोदी) क्या होगा? कम से कम हमने सद्भावना तो अर्जित कर ली है कि हम अभी भी फूलों की पंखुड़ियों और मालाओं से नवाज़े जा रहे हैं।” राजद प्रमुख लालू प्रसाद (70 साल) स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे, माइक पकड़ कर अपनी बात कह रहे थे। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता संबंधी प्रयासों की सराहना की और लोकसभा चुनाव में भाजपा को ”जड़ से उखाड़ फेंकने” का संकल्प जताया। उन्होंने महाराष्ट्र का परोक्ष संदर्भ देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर ”खरीद-फरोख्त” करने का आरोप लगाया और दक्षिणी राज्य कर्नाटक में भाजपा की हार का जिक्र करते हुए कहा, ”कर्नाटक एक झांकी था।” लालू प्रसाद ने कहा, ”बिहार में महागठबंधन विपक्षी एकता का एक शानदार उदाहरण रहा है। हमें सांप्रदायिकता और आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने के प्रयासों के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ रहना चाहिए।”
तानाशाही भाजपा सरकार को बदलेंगे, शांतिप्रिय समाज का निर्माण करेंगे : तेजस्वी
पटना, 05 जुलाई : राजद ने बुधवार को अपना 27वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुभकामना देते हुए कहा कि तानाशाही भाजपा की सरकार को बदलेंगे और शांतिप्रिय समाज का निर्माण करेंगे। तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर हैं। स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने ट्वीट कर राजद के कार्यकर्ताओं को शुभकामना दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- निरंतर 26 वर्षों से मिल रहे आपके अपार सहयोग, अखंड विश्वास और अटूट प्रेम के हम सभी आभारी है। अंबेडकर, गांधी, लोहिया, कर्पूरी और लालू जी के समाजवादी विचारों पर चलते हुए कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास ने राजद को प्रदेश में लगातार नंबर वन पार्टी बनाया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आगे लिखा कि इस स्थापना दिवस पर हम संकल्प लें कि देश की वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए एकजुट होकर 9 वर्षों से केंद्र में बैठी किसान, युवा, छात्र, महिला, कर्मचारी, व्यापारी और संविधान विरोधी तानाशाही बीजेपी सरकार को बदलेंगे। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भरोसा देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की रहनुमाई में हम वंचितों, उपेक्षितों, गरीबों, किसानों, कर्मचारियों और युवाओं के हितों के लिए निरंतर संघर्ष कर एक विकसित, खुशहाल एवं शांतिप्रिय समाज का निर्माण करेंगे।
बिहार : राजद नेता का अनोखा अंदाज, स्थापना दिवस पर भैंस पर सवार होकर काटा केक
हाजीपुर, 05 जुलाई : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बुधवार को अपना 27वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर पटना सहित राज्य के कई स्थानों पर कार्यक्रम, समारोह आयोजित किए गए। वैशाली जिला मुख्यालय में स्थापना दिवस मनाने का अनोखा अंदाज देखने को मिला। यहां राजद के एक नेता ने भैंस पर सवार होकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा और एक-दूसरे को केक खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी। हाजीपुर के भगवानपुर में राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने अपने समर्थकों के साथ भैंस पर चढ़कर केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर केदार प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार जानबूझकर लालू प्रसाद और उनके परिवार को परेशान कर रही है। हमारे नेता डरने वाले नहीं हैं। हम कार्यकर्ता मरते दम तक लालू प्रसाद के साथ हैं। कार्यकर्ताओं ने 2024 में भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि राजद के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर स्थापना दिवस को गौरवशाली दिवस के रूप में मनाया।
प्रशांत किशोर ने कहा- देश ही नहीं बिहार की राजनीति में भी परिवारवाद हावी है
समस्तीपुर, 03 जुलाई: जाने-माने चुनावी रणनीतिकार एवं जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज कहा कि देश ही नहीं बिहार की राजनीति में भी परिवारवाद हावी है। किशोर ने सोमवार को समस्तीपुर जिले के पटोरी में पदयात्रा के क्रम में यूथ क्लब के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी दल हो परिवारवाद से अछूता नहीं है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के परिवारवाद का उदाहरण देते हुए कहा कि अभी देख लीजिए बिहार भाजपा के जो अध्यक्ष बने हैं उनके पिताजी पहले कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे। फिर राजद के विधायक बने और फिर जनता दल यूनाईटेड ( जदयू) में विधायक हो गए। नेता ने कहा कि परिवारवाद के इस चक्र को तोड़ना है तो आज नीचे से नए युवाओं को खड़ा करना होगा वरना बिहार में जितना भी चाहें कुछ कर लीजिए परिवारवाद आप समाप्त नहीं कर सकते। क्योंकि कभी लालू प्रसाद यादव पर गुस्सा करके भाजपा को जीता दीजिएगा कभी अन्य दलों को। उन्होंने कहा कि जन सुराज इसी परिवारवाद को तोड़ने के प्रयास में लगी है और इसी उद्वेश्य से पूरे प्रदेश मे जन सुराज द्वारा पदयात्रा चलाई जा रही है। कांग्रेस, राजद, जदयू और भाजपा समेत अन्य दलों की सूची बनाई जाए तो आपको पता चल जायेगा कि इन दलों मे साढ़े बारह सौ परिवार के सदस्य ही सांसद एवं विधायक बनते हैं।
लालू यादव का प्रधानमंत्री पर तीखा हमला कहा, मोदी पूरे देश में कर रहे है डकैती
पटना, 03 जुलाई : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का धड़ा ऐसे समय महाराष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना गठबंधन सरकार में शामिल हुआ जब विपक्षी नेता लोकतंत्र पर हो रहे ‘हमले’ के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में ‘डकैती’ की है। राजद अध्यक्ष कभी धुर विरोधी रहे और अब हाथ मिला चुके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी किताब के लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ”यह कार्यक्रम ऐसे समय पर हो रहा है जब नीतीश, मैं और विभिन्न दलों के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार द्वारा लोकतंत्र पर किए जा रहे हमले का मुकाबला करने के लिए एक साथ आए हैं।” राजद प्रमुख ने राकांपा प्रमुख शरद यादव का नाम लिए बिना कहा,”मोदी पूरे देश में डकैती कर रहे हैं। आपने महाराष्ट्र को देखा होगा जहां से देश के सबसे वरिष्ठ नेता हमारी बैठक में शामिल होने आए थे।”