पटना, 01 जुलाई : शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू कराने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी शनिवार को पटना की सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां चटकायी। इस दौरान कई शिक्षक अभ्यर्थियों को हल्की चोटें भी आयी हैं। दरअसल, बिहार सरकार की ओर से डोमिसाइल नीति समाप्त करने के फैसले के खिलाफ शनिवार को राज्यभर से जुटे हजारों शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज से पटना में विरोध प्रदर्शन शुरू किया। शिक्षक अभ्यर्थी सबसे पहले गांधी मैदान में इकट्ठा हुए। फिर हाथों में तिरंगा लिए पैदल मार्च करते हुए डाकबंगला चौराह के लिए निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें जेपी गोलंबर के बाद रोक दिया। इस दौरान अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रखी थी ताकि अभ्यर्थियों को इससे आगे बढ़ने नहीं दिया जाए। फिर हल्का बल प्रयोग कर सभी को पीछे खदेड़ दिया। पुलिस के समझाने के बाद भी शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आक्रोशित शिक्षक अभ्यर्थियों ने पथराव शुरू कर दिया। डाक बंगला चौराहे से पुलिस ने उन्हें पटना जंक्शन तक खदेड़ा। प्रदर्शन की वजह से डाकबंगला से गांधी मैदान के बीच जाम लग गया। पुलिस ने 35 शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है, जिनमें 2 महिलाएं हैं। सभी को कोतवाली थाना ले जाया गया है। बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ का कहना कि बिहार के विद्यालयों में बीपीएससी के माध्यम से होने वाली शिक्षकों की बहाली में स्थानीय नीति हटने से बिहार के युवाओं को काफी नुकसान होगा। चार सालों से शिक्षक बहाली के लिए परेशान शिक्षक अभ्यर्थियों पर स्थानीय नीति हटाकर पूरे देश के अभ्यर्थियों की बहाली करना शिक्षक अभ्यर्थियों को मानसिक प्रताड़ना देने जैसा फैसला है, जिसकी जितनी निंदा की जाये, कम होगी। शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार सरकार का यह निर्णय राज्य के युवाओं को धोखा देना है। पहले से ही बेरोजगारी की मार झेल रहे बिहार के युवाओं को अब एक और बड़ी परेशानी में नीतीश सरकार ने डाल दिया है।
शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला भाजपा का समर्थन, 13 जुलाई को विधानसभा मार्च
पटना, 01 जुलाई : भाजपा ने शिक्षक अभ्यर्थियों का समर्थन करने का ऐलान करते हुए उनके पक्ष में सड़क पर उतरने की घोषणा की। बिहार भाजपा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करेगी। भाजपा विरोध मार्च के माध्यम से 10 लाख सरकारी नौकरी देने पर सरकार से जवाब मांगेगी। बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस काफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार भाजपा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षक अभ्यर्थियों को आज नीतीश सरकार की अदूरदर्शी नीतियों के कारण प्रदर्शन करना पड़ रहा है। बिहार भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च करेंगे। यह मार्च केवल रूट तक सीमित नहीं रहेगा। शिक्षक अभ्यर्थियों की होनी चाहिए सीधी नियुक्ति: सम्राट चौधरी सम्राट चौधरी ने महागठबंधन की सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने बिहार के युवाओं से वादा किया था कि पहली कलम से 10 लाख नौकरी दी जाएगी। उस वादे का क्या हुआ। इसके साथ ही 20 लाख रोजगार देने की भी बात कही गई थी लेकिन सरकार की यह वादे भी खोखले साबित हुए हैं।हम नीतीश सरकार से पूछेंगे। उन्होंने कहा कि सीटेट, टेट की सीधी नियुक्ति की भी मांग की जायेगी। उन्होंने कहा साल भर होने जा रहा, लेकिन महागठबंधन सरकार यह वादा पूरा नहीं की। एसटीईटी, सीटेट और टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों को बीपीएससी के जरिए परीक्षा लेकर नियुक्त न किया जाए। इनकी सीधी नियुक्ति होनी चाहिए। यह लोग पहले ही परीक्षा पास कर चुके हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों को हक दिलाकर रहेंगे। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को सैलरी दी जाए। मानसून सत्र को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र पांच दिनों का जो काफी छोटा है। जो 10-14 जुलाई तक चलेगा। सरकार ने इतना छोटा मानसून सत्र जानबूझकर रखा है ताकि सरकार जनता के सवालों से बच सके। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च तो होगा। इसके साथ ही मानसून सत्र में सदन के अंदर भी सरकार को घेरेंगे। शिक्षा मंत्री बिहार का अपमान वह कर रहे हैं। शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो रही।शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन पर संसोधन हो रहा ताकि बहाली फंसाया जा सके।
छपरा: गरखा सीएचसी पर मनाया गया डॉक्टर डे
बिहार, 01 जुलाई (संवाददाता-मो अशरफ): सारण जिले के गरखा CHC के महिला चिकित्सा पदाधिकारी मेहा कुमारी ने डॉक्टर डे के मौके पर कहा-भारत में सबसे पहले डॉक्टर्स डे 1991 में सेलिब्रेट किया था, ये दिन डॉ. बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है क्योकि डॉ. रॉय ने भारत के Healthcare System में एक बड़ा योगदान दिया था. हर साल डॉक्टर्स डे पर एक थीम निर्धारित की जाती है. इस मौके पर गरखा सीएचसी के दाँत चिकित्सक शिखा लाल, डॉ स्वर्ण लता सिन्हा, प्रखंड प्रसार पदाधिकारी ब्रज माधव, हेल्थ मैनेजर अरुण कुमार के साथ अन्य चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बड़े भाई भाजपा में हुए शामिल
पटना, 01 जुलाई : बिहार के शिक्षा मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर के बड़े भाई रामचंद्र प्रसाद यादव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। रामचंद्र प्रसाद यादव ने दावा किया कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए ”कुछ नहीं” किया। यादव शुक्रवार को यहां प्रदेश भाजपा इकाई मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। यादव ने भाजपा में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यदि भाजपा उन्हें मधेपुरा विधानसभा सीट से टिकट देती है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में उनके छोटे भाई कर रहे हैं, तो वह निश्चित रूप से वहां से राजद के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया, ”राजद ने दलितों और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके लिए बहुत कुछ किया है।” चंद्रशेखर मधेपुरा से तीन बार से विधायक हैं।
मुंगेर में ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 14 घायल
मुंगेर, 01 जुलाई : बिहार में मुंगेर जिले के हेमजापुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में शनिवार की सुबह ट्रैक्टर और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 14 अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चन्दनिया गांव के जूगो यादव का दाह संस्कार करने के लिए ग्रामीण मुंगेर जिले के सिंघिया गंगा घाट आये हुये थे। दाह संस्कार के बाद सभी लोग ट्रैक्टर से लौट रहे थे इस दौरान सिंघिया चौक के समीप बालू लदे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।इस घटना में चन्दनिया गांव निवासी सूरज यादव (30) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 14 अन्य घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि घायलों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल, बेगूसराय के नर्सिंग होम और पटना में किया जा रहा है। पुलिस ने बालू लदे ट्र्क को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार : भारी बारिश व जलजमाव के कारण निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
पटना, 30 जून: बिहार में लगातार भारी बारिश और जलजमाव के कारण शुक्रवार को कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, जमुई, कटिहार और बांका जिलों में कई जगहों पर जलजमाव हो गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त पिछले 24 घंटों में राजधानी पटना में 53.45 मिमी बारिश हुई, जबकि रानीगंज में 90.8 मिमी, पूर्णिया में 77.5 मिमी, मधेपुरा में 75 मिमी, सहरसा में 68.8 मिमी, जमुई में 67.3 मिमी, पूर्णिया में 67 मिमी, कटिहार में 64.5 मिमी और बांका में 56 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम कार्यालय ने अरवल, भोजपुर, बक्सर, गया, जमुई, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, सारण और वैशाली जैसे जिलों में हल्की से तेज हवाएं चलने तथा गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इस बीच पटना नगर निगम (पीएमसी) ने दावा किया कि पिछले दो दिनों में भारी बारिश के बावजूद कम समय में बारिश का पानी निकाल दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के अन्य निचले इलाकों से पानी निकालने के प्रयास जारी हैं।
बिहार में 12 घंटे के दौरान वज्रपात से 10 लोगों की मौत
पटना, 30 जून: बिहार में बीते 12 घंटे से लगातार रुक-रक कर हो रही बारिश और वज्रपात से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में बारिश को देखते हुए अधिकांश निजी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। आठ लोगों की मौत गुरुवार और दो की मौत शुक्रवार को हुई है। मृतकों में जमुई, मुंगेर, गया,बांका और खगड़िया तथा लखीसराय-शेखपुरा के व्यक्ति शामिल हैं। इनमें तीन लोगों की जान खेत और एक की मौत पशु चराने के दौरान हुई। पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है। अगले तीन दिन तक मौसम का यही हाल रहेगा। अररिया के रानीगंज में सर्वाधिक 104.2 मिलीमीटर और राजधानी में 26.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।
बिहार के राज्यपाल समारोह में फिसलकर गिरे, बाल-बाल बचे
पटना, 29 जून: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बृहस्पतिवार को यहां एक समारोह स्थल की ओर जाते समय फिसल कर गिर गये, लेकिन वह बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई। राज्य की ओर से यहां स्वतंत्रता सेनानी मुंगेरी लाल की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस समारोह का आयोजन किया गया था। मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने कहा, ” जब राज्यपाल फिसलकर गिरे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें तुरंत उठाया। उन्हें कोई चोट नहीं आई और सुरक्षाकर्मियों की सहायता से वह तुरंत उठ गए।” आर्लेकर बाद में कार्यक्रम स्थल की ओर चले गए जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके कैबिनेट सहयोगियों सहित अन्य प्रतिष्ठित अतिथि भी मौजूद थे। इस घटना पर टिप्पणी के लिए राजभवन का कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं था।
पटना में विपक्ष की बैठक में भाग लेने वाले नेता घोटालों में संलिप्त : शाह
मुंगेर (बिहार), 29 जून: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पटना में 23 जून की बैठक में शामिल हुए विपक्षी नेताओं पर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल होने का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया। बैठक आयोजित करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि राज्य के लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में “भ्रष्ट नेताओं को करारा जवाब” देंगे। केंद्रीय गृह मंत्री मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लखीसराय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा, “बिहार ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। 23 जून को पटना की बैठक में शामिल हुए विपक्षी नेता 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल हैं…बिहार 2024 के लोकसभा चुनाव में भ्रष्ट नेताओं को करारा जवाब देगा।” पिछले साल राज्य में ‘महागठबंधन’ सरकार बनाने के लिए भाजपा का साथ छोड़ने वाले कुमार के संदर्भ में शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को धोखा देने वाले नेताओं को “दंडित” किया जाना चाहिए। शाह ने मुख्यमंत्री के पूर्व उपलब्धियों पर भी सवाल उठाया और पूछा, “नीतीश बाबू को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया?” उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में ‘महागठबंधन’ (जदयू, राजद और कांग्रेस गठबंधन) सरकार के तहत कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। दूसरी ओर, शाह ने दावा किया कि केंद्र में राजग शासन के नौ वर्ष के दौरान राज्य को मेडिकल कॉलेज, एक्सप्रेस-वे, पुल, नई रेलवे लाइन, 130 मेगावाट ताप बिजली संयंत्र सहित कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मिली हैं।
बिहार: विपक्षी पार्टियां 70 वर्षों तक धारा 370 को गोद में बिठा कर रखा- अमित शाह
पटना, 29 जून : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि इन्होंने धारा 370 को 70 वर्षों तक गोद में बिठा कर रखा। कांग्रेस, जदयू और राजद सभी लोग धारा 370 को लगाकर बच्चों की तरह गोदी में खिलाते थे। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेन्द्र मोदी ने 05 अगस्त, 2019 को धारा 370 को उखाड़ कर फेंक दिया। शाह लखीसराय के गांधी मैदान में गुरुवार को जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पलटूराम नीतीश बाबू कहते हैं कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके कारण आप मुख्यमंत्री बने, जिनके साथ इतना साल बैठे कुछ तो लिहाज करो। नीतीश बाबू आप सुनना चाहते हो तो पूरा हिसाब देने आया हूं। अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंच रहा है। मोदी सरकार ने 18 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में डालने का काम किया। मुंगेर में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज बनाने का काम भी नरेन्द मोदी ने ही किया। इसके साथ रोडवेज के लिए 3 लाख करोड़ के 13 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे नरेन्द मोदी ने दिए हैं। केंद्र सरकार ने बिहार में 3 हजार 400 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाएं लागू की। 230 किलोमीटर लंबा असम-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हुआ। बिहार में अलग-अलग योजनाओं में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 175 करोड़ की लागत से सड़क बनाया। रेलवे में 13 हजार 400 करोड़ से पटना में मेट्रो का काम शुरू किया। अमित शाह ने कहा कि नरेन्द मोदी ने समग्र देश में ढेर सारे इंफ्रास्ट्रक्चर के काम किए हैं। बिहार को विकास कार्यों से मोदी सरकार ने पाट दिया है। इनमें मुंगेर से बेगूसराय तक रेल सड़क को डबल करने का काम हो या फिर पुल के निर्माण का काम नरेन्द्र मोदी की सरकार ने ही किया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमित शाह की रैली से 2024 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की राजनीति खत्म हो जाएगी। इस रैली का असर पूरे 40 लोकसभा सीटों पर पड़ेगा। अमित शाह की हुंकार बिहार में नीतीश के खात्मे का संकेत होगी। उल्लेखनीय है कि तय कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह आज 1:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। फिर हेलीकॉप्टर से लखीसराय के लिए रवाना हुए। तकरीबन 2:00 बजे लखीसराय पहुंचने के बाद उन्होंने यहां के अशोक धाम में 40 मिनट तक पूजा-अर्चना किया। फिर 3:00 बजे उनकी जनसभा हुई। जनसभा के बाद 4:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। इसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई।