बिहार के खगड़िया में पत्नी और तीन बेटियों की हत्याकर फांसी लगाकर जान दी

पटना, 14 जून: बिहार में खगड़िया जिले के एकनियां में एक व्यक्ति ने मंगलवार आधीरात बाद डेढ़ बजे अपनी पत्नी पूजा देवी (32) तीन बेटियों सुमन कुमारी (18), आंचल कुमारी (16), रोशनी कुमारी (15) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित मुन्ना यादव ने अपने दो बेटों की भी हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह छुपकर अपनी जान बचा सके। बाद में मुन्ना ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर एकनियां पहुंचे खगड़िया एसपी ने बताया कि मुन्ना यादव पर 2022 में एक जमींदार की हत्या का भी आरोप है। जमींदार की हत्या में मुन्ना यादव का भाई विमल यादव भी शामिल था। विमल यादव अभी जेल में हैं। मुन्ना यादव पुलिस रिकॉर्ड में फरार था। उन्होंने बताया कि पुलिस सामूहिक हत्याकांड की जांच कर रही है। बताया गया है कि मुन्ना यादव पर पत्नी थाने में सरेंडर करने का दबाव बनाती थी। वह बेटी की शादी करने की दुहाई देती थी। इस बात पर अक्सर पति-पत्नी में लड़ाई होती थी। मंगलवार को भी पत्नी से इस बात पर लड़ाई हुई थी।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन ने नीतीश मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा

पटना, 13 जून: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र डॉ. संतोष सुमन ने आज नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। डॉ.सुमन ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का अस्तित्व बचाए रखने के लिए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है और अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में विलय करने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे हम लोगों ने नामंजूर कर दिया है और नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के विकल्प को चुना है। हम नेता ने कहा कि उनकी पार्टी अभी भी महागठबंधन का हिस्सा है लेकिन आगे का फैसला लालू-नीतीश करेंगे। गौरतलब है कि डॉ. सुमन नीतीश मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री थे।

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन पटना से हुआ शुरू

पटना, 12 जून: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन सोमवार को पटना से शुरू हो गया। पटना रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन तय कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुई और इसके रांची पहुंचने का समय दोपहर एक बजे है। वापसी में यह दोपहर 2.20 बजे रांची से निकलेगी और रात 8.25 बजे पटना पहुंचेगी। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर), हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) बीरेंद्र कुमार ने बताया, “पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हो गया है और ट्रेन सुबह 6.55 बजे पटना से रवाना हुई। यह आज दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी।” यह ट्रेन सिधवार (रामगढ़) और सांकी (रांची) के बीच सुरंगों और ऊंचे रेलवे पुलों से गुजरेगी। ट्रेन गया और बरकाकाना स्टेशनों पर रुकेगी। सिधवार और सांकी के बीच 27 किलोमीटर का हिस्सा चार सुरंगों से होकर गुजरता है, जिनमें से सबसे लंबी सुरंग 1.7 किलोमीटर लंबी है, जबकि तीन अन्य सुरंग लगभग 600 मीटर लंबी हैं। इससे पहले, ट्रायल रन 11 जून के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन झारखंड में एक छात्र समूह द्वारा बुलाए गए दो दिवसीय राज्यव्यापी बंद के कारण इसे सोमवार के लिए पुनर्निर्धारित किया गया। ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा। रेल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें, साथ ही मवेशियों को भी पटरियों से दूर रखें।

बिहार: दो पक्षों ने जमकर मारपीट और गोलीबारी, 8 लोग हुए घायल,5 पीएमसीएच रेफर

बिहार/सारण, 11 जून (संवाददाता -मो अशरफ): गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई मारपीट में दोनों पक्ष से 8 लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान गोलीबारी में हुई जिसमें 2 लोगों को गोली लगी। गंभीर स्थिति को देखते हुए 5 लोगों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। घायलों में प्रथम पक्ष के नारायणपुर निवासी मनोज राम विधान कुमार और कामेश्वर राम शामिल है।वहीं दूसरे पक्ष के टाउन थाना क्षेत्र के बीचला तेलपा निवासी हरिहर दास ओम नाथ दास गणपत दास गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी संजय उनकी पत्नी गीता देवी शामिल है। मनोज राम और विधान कुमार को मारपीट के दौरान गोली लग गई। घायल अवस्था में सभी को गड़खा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मनोज राम विधान कुमार गीता देवी हरिहर दासओम प्रकाश दास को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। समाचार प्रेषण तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर करवाई में जुट गई है।

छपरा: झुग्गी बस्ती में मनाया गया, लालू यादव की ७६वां जन्मदिन

बिहार/छपरा, 11 जून (संवाददाता – हिमालय राज) गरीबों के मसीहा गुदरी के लाल श्री लालू प्रसाद यादव जी का ७६ वा जन्म दिवस छपरा में राजेंद्र स्टेडियम के समीप गरीबों की झुग्गी बस्ती में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा महासचिव सागर नौशेरवां के नेतृत्व में आज मनाया गया।उक्त अवसर पर सभी ने उनको शुभकामना दी एवम उनके दीर्घायु एवम स्वास्थ्य के लिए कामना की। महासचिव सागर नौशेरवां एवम जिला अध्यक्ष सुनील राय ने संयुक्त रूप से बताया की अभी देश के संविधान पर जो खतरा मंडरा रहा है तथा भाजपा द्वारा देश को जो बांटने की साजिश चल रही है ऐसे समय में देश को लालू जी जैसे नेता के मार्गदर्शन की सख्त जरूरत है जो भाजपा जैसे घिनौनी पार्टी को धूल चटा सके, समूचा देश लालू जी की ओर टिकटिकी भरी निगाहों से देख रहा है। उक्त अवसर पर सैकड़ों की संख्या में गरीब बच्चे के अतिरिक्त तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय,जिलानी मोबीन,श्याम जी प्रसाद,अनिल यादव,उर्मिला यादव,बलिराम राय ,सुपेंद्र चौधरी,विजय मिश्र,गौतम यादव,गुड्डू सिंह,उमेश राय, बड़ा बाबू,डॉक्टर रमेश प्रसाद,उपेंद्र राय,सोनू राय,मनोहर यादव,राजू राय, इत्यादि मौजूद थे।

बिहार नगर निगम चुनाव : 805 पदों के लिए मतगणना जारी

पटना, 11 जून : बिहार में 31 नगर निकायों के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षदों, महापौरों और उप महापौरों के 805 पदों के लिए सुबह आठ बजे जिन 58 केंद्रों पर मतगणना शुरू हुई, वहां शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बिहार में 31 नगर निकायों के लिए नौ जून को चुनाव हुए थे। बिहार नगर निकाय चुनाव में इस बार कुल 4431 (पुरुष- 2197 और महिला- 2234) उम्मीदवार मैदान में हैं। नौ उम्मीदवारों को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कहा कि पटना, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, वैशाली, नालंदा, नवादा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, मुंगेर, लखीसराय, सहरसा, जमुई और बांका जिलों में मतदान हुआ। पहली बार एसईसी ने मतदाताओं की पहचान की पुष्टि के लिए चेहरे की पहचान प्रणाली (एफआरएस) का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने कहा कि 31 शहरी स्थानीय निकायों में 24 ऐसे निकाय शामिल हैं जहां दिसंबर में पिछले शहरी चुनावों में चुनाव नहीं हुए थे। अन्य सात नगर निकायों के बोर्ड का पांच साल का कार्यकाल जून में खत्म हो जाएगा। इसमें सहरसा और मधुबनी नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा, शहरी स्थानीय निकायों के उन सात वार्ड में उपचुनाव हुए थे, जहां निर्वाचित प्रतिनिधियों ने दिसंबर के शहरी चुनावों के बाद पिछले कुछ महीनों में इस्तीफा दे दिया था।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने परिवार के साथ केक काटकर मनाया,अपना 76वां जन्मदिन

पटना, 11 जून: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रविवार को पटना में परिवार की मौजूदगी में केक काटकर अपना 76वां जन्मदिन मनाया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजद सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। लालू ने शनिवार और रविवार की रात पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी पत्नी राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद समेत परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में केक काटकर जन्मदिन मनाया। राजद सुप्रीमो का जन्मदिन मनाने के लिए उनकी बेटी रोहिणी आचार्य भी पटना पहुंची हैं। रोहिणी ने राजद प्रमुख को गुर्दा दान कर उनकी जान बचाई थी। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा, ”पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में सफल गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद पार्टी सुप्रीमो का जन्मदिन पटना में मनाया जा रहा है। राजद पूरे बिहार में पंचायत, प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर भी इसी तरह का समारोह आयोजित कर रहा है।” गगन ने कहा, ”अन्य राज्यों में जहां राजद के सदस्य हैं, वहां सामूहिक दावतें आयोजित की जा रही हैं। पार्टी के लोग अस्पतालों में गरीब मरीजों के बीच फल, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के बीच स्टेशनरी (पढ़ाई से संबंधित वस्तुएं) बांट रहे हैं। इसके अलावा, वे इस अवसर पर कपड़े और रक्त दान करेंगे।” राजद के संरक्षक लालू प्रसाद के राज्य में आने वाले संसदीय और विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि लालू की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी नेताओं के साथ नेटवर्क बनाने की क्षमता अद्वितीय है। राजद बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में सबसे बड़ी सहयोगी है। नीतीश अगले लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए पहले से ही काम कर रहे हैं। बिहार में महागठबंधन में सात दल जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) शामिल हैं, जिनके पास 243-विधानसभा में 160 से अधिक विधायक हैं। उल्लेखनीय है कि नीतीश और लालू ने पिछले साल सितंबर में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

बिहार: अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत

बिहार /सारण, 11 जून (संवाददाता-मो अशरफ): सारण जिले के छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा की घटना । मृतक की पहचान गड़खा गाँव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार सिंह के रूप में हुई जो खोदाईबाग रोड में बैटरी की दुकान के संचालक हैं। स्कार्पियो सवार भागने में सफल रहा । घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि गड़खा की तरफ जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रही स्कार्पियो ने जबरदस्त ठोकर मारा जिससे बाइकसवार और स्कॉर्पियो दोनों सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे जहाँ बाइकसवार की मौत हो गई जबकि स्कार्पियो में सवार लोग स्कार्पियो छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आक्रोशित ग्रामीण व परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे।

बिहार : डीएसपी स्तर के अधिकारियों के हाथों में होगी साइबर थाने की कमान

पटना, 10 जून: बिहार में संगठित साइबर अपराध की रोकथाम के लिए चार रेलवे जोन क्षेत्रों में खुले 44 साइबर थानों की कमान पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के अधिकारियों के हाथों में होगी। इन थानों में ई मेल और डाक के जरिए शिकायत भेजकर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बिहार में बगहा, नवगछिया सहित 40 पुलिस जिलों के अलावा पटना, मुजफ्फरपुर, जमालपुर और कटिहार रेलवे जोन में शुक्रवार को साइबर थाने की शुरुआत हुई है। बताया गया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद थाने के अधिकारी घर जाकर शिकायतकर्ता से बात करेंगे और आगे की कारवाई करेंगे। प्रत्येक जिला के नामों से संचालित इस थाने का क्षेत्राधिकार पूरा जिला होगा। आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने बताया कि सभी साइबर थानों की कामन डीएसपी स्तर के अधिकारी संभालेंगे जबकि मामले की जांच निरीक्षक स्तर के अधिकारी हो। उन्होंने कहा कि साइबर थानों के लिए 660 पुलिस बल की नियुक्ति तुरंत की जाएगी। इन थानों के सभी कार्य डिजिटल होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य में पटना, नवादा, नालंदा, जमुई और शेखपुरा साइबर अपराध के रूप में हाट स्पॉट के लिए जाना जाता हैं। खान ने बताया कि साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करना आसान होगा।

बिहार में कोचिंग से लौट रही छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर हत्या

हाजीपुर, 09 जून: बिहार के वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर मनाचलों द्वारा छात्रा की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, करताहा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा एक अन्य छात्रा के साथ कोचिंग में पढ़ने गई थी, गुरुवार की देर शाम दोनों लौट रही थी। इसी दौरान ठेगाडीह स्कूल के पास एक ही बाइक पर सवार होकर आए चार युवकों ने एक छात्रा को रोक लिया और छेड़खानी करने लगे। छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा के साथ मारपीट की। छात्रा की सहेली इसी दौरान वहां से भाग गई और इसकी सूचना उसके घर वालों को दी। बताया जा रहा है परिजन के आने के पहले ही छात्रा की मौत हो गई। कराताहा के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। कुमार ने बताया कि मृतक छात्रा के परिवार के गांव के ही एक अन्य परिवार से पहले से ही विवाद चल रहा है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।