इस्लामाबाद, 09 मई: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से की गई है। इमरान जब अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पेशी के लिए हाईकोर्ट पहुंचे, तभी उन्हें पाक रेंजर्स ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील फैसल चौधरी ने इसकी पुष्टि की। वहीं पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि वे लोग इमरान खान साहब को मार रहे हैं। उन्होंने इमरान साहब के साथ कुछ कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इमरान की गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। बताया यह भी जा रहा है कि इमरान खान के वकील और समर्थकों से मारपीट भी की गई है। गिरफ्तारी से पहले इमरान और बाद में पार्टी ने क्या कहा? गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं। इसके बाद खबर आई कि इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया है। रेंजसे ने इमरान को धक्का दिया। इस धक्कामुक्की में वे घायल हुए हैं। हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने पूछा- गिरफ्तार क्यों किया? मामले के बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ को तलब किया। उन्होंने 15 मिनट में सभी को कोर्ट के सामने पेश होने को कहा। जस्टिस फारूक ने कहा कि अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलाएंगे। आप यह बताएं कि इमरान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस? यह एक विश्वविद्यालय से जुड़ा मामला है। आरोप है कि इमरान ने बतौर प्रधानमंत्री इसे गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन मुहैया कराई थी। इसका खुलासा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने उनकी गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपये की जमीन अपने नाम करा ली। बाद में रियाज और उनकी बेटी का ऑडियो भी लीक हुआ था। इसमें इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात सामने आई थी।
भारतीय इंजीनियर का पार्थिव शरीर स्वदेश भेजने की प्रक्रिया जारी,अमेरिकी मॉल में गोलीबारी में हुई थी मौत
ह्यूस्टन (अमेरिका), 09 मई (वेब वार्ता): ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास, शनिवार को टेक्सास के मॉल में हुई गोलीबारी में जान गंवाने वाली भारतीय इंजीनियर ऐश्वर्या थतिकोंडा का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंपने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने में परिजनों की मदद कर रहा है। साथ ही दूतावास ने यह भी पुष्टि की कि इस दुखद घटना में दो भारतीय घायल भी हुए हैं। मैककिनी निवासी ऐश्वर्या (26) अपने एक दोस्त के साथ मॉल में खरीदारी कर रही थीं तभी डलास में ऐलेन प्रीमियम आउटलेट्स में बंदूकधारी मौरिसियो गार्सिया ने उन पर गोली चला दी। गोलीबारी शनिवार को दिन में दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुई और उस वक्त मॉल के बाहरी हिस्से में खरीदारों की भीड़ जमा हो गई थी। गोलीबारी में कम से कम आठ लोग मारे गए थे और हमलावर मौरिसियो गार्सिया (33) को भी पुलिस ने मार गिराया था। भारत के तेलंगाना राज्य में रांगा रेड्डी जिला अदालत में जिला न्यायाधीश की बेटी ऐश्वर्या परफेक्ट जनरल कॉन्ट्रैक्टर्स एलएलसी में प्रोजेक्ट मैनेजर थीं। ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास ऐश्वर्या के और गोलीबारी में घायल दो अन्य भारतीयों के परिवार के संपर्क में है। ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्य दूत असीम महाजन ने ‘पीटीआई’ को बताया कि वे ऐश्वर्या का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंपने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने में परिजनों की मदद कर रहे हैं। महाजन ने कहा, ‘‘गोलीबारी की इस दुखद घटना में दो अन्य भारतीय नागरिक भी घायल हुए हैं। हमलोग स्थानीय एवं अस्पताल प्रशासन, घायलों के रिश्तेदारों और समुदाय के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं।’’ सूत्रों के अनुसार इनमें से एक की हालत गंभीर है। डलास में वाणिज्य दूतावास के अधिकारी औपचारिकताएं पूरी करने तथा यहां से संबंधित अन्य जिम्मेदारियों के सिलसिले में हरसंभव सहायता करेंगे। तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के नेता अशोक कोल्ला थतिकोंडा के पार्थिव शरीर को भारत भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं। मारे गए अन्य लोगों में तीन साल का एक बच्चा, उसके माता पिता, एक सुरक्षा गार्ड और प्राथमिक स्कूल जाने वाली दो बहनें शामिल हैं। घटना में सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं और उनका अब भी अस्पताल में इलाज हो रहा है। अपराध की जांच जारी है और घटना में मारे गए लोगों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।