ओ ब्लड ग्रुप वाले सिगरेट शराब न पिए तो ज्यादा सेफ

ज्यादा ब्लड क्लोटिंग के कारण हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा।ब्लड ग्रुप बदलना हमारे हाथ में नहीं लेकिन सचेत रहा जा सकता है

डॉ अर्चिता महाजन

डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रीशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्मा भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार और पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित ने बताया कि ब्लड ग्रुप और हार्ट अटैक के कनेक्शन पर पहले भी कई स्टडीज हो चुकी हैं। हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की स्टडी में भी सामने आया था कि A, B और AB ब्लड ग्रुप को दिल की बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है। इसमें भी AB ब्लड ग्रुप ज्यादा रिस्की है।

यह डेटा 20 साल तक चली रिसर्च के नतीजों पर आधारित था। इसमें सामने आया था कि AB ब्लड ग्रुप को 23 फीसदी तक ज्यादा खतरा रहता है। B वालों को 11 फीसदी और A वालों को 5 फीसदी तक ज्यादा खतरा रहता है। इसलिए बी वर्ल्ड कप वालों को सर्दियों में हाइड्रेट रहना चाहिए जादा पानी पीना चाहिए और तला भुना परांठे पकोड़े खाने से बचना चाहिए।ब्लड ग्रुप बदलना हमारे हाथ में नहीं लेकिन सचेत रहा जा सकता हैएक और अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पूर्वोत्तर ईरान के 30 से 50 साल की उम्र के 50, 000 लोगों पर औसतन सात साल तक नजर रखी। उन्होंने पाया कि वे लोग जिनका ब्लड टाइप O है उनकी मृत्यु किसी भी स्वास्थ्य कारण से पूरे अध्ययन के दौरान 9 फीसदी तक कम दर्ज की गई। इतना ही नहीं उनमें ह्रदय रोगों से मरने का जोखिम भी 15 फीसदी तक कम देखा गया।

जबकि अन्य ब्लड टाइप वाले लोगों में ये जोखिम 15 फीसदी अधिक था।अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में एपिडमियोलॉजिस्ट और अध्ययन के मुख्य शोधकर्ता डॉ. एरैश एतीमैडी का कहना है कि ये मेरे लिए पता लगाना बेहद ही रोचक था कि O ब्लड टाइप वाले लोगों को अन्य रोगों से मरने का खतरा काफी कम होता है। उन्होंने पाया कि O ब्लड टाइप वाले लोगों में टाइप O रक्त वाले लोगों की तुलना में गैस्ट्रिक कैंसर का खतरा 55 प्रतिशत तक ज्यादा होता है।ओ ब्लड ग्रुप वाले सिगरेट शराब न पिए तो ज्यादा सेफ रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *