नई दिल्ली, 17 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर राजधानी में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार की एक दर्जन से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण किया और कहा कि केंद्र की नीतियों ने गरीब कल्याण, स्वच्छता और बुनियादी ढांचे को नई गति दी है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के साथ कर प्रणाली में सुगमता और दरों में कमी जैसे सुधारों से व्यापक राहत सुनिश्चित की है।
स्वच्छता और कचरा प्रबंधन
अमित शाह ने कहा कि सफाई से लेकर गरीब कल्याण तक केंद्र ने तंत्रगत बदलाव किए हैं और दिल्ली में लैंडफिल साइटों को समाप्त करने की ठोस शुरुआत की गई है। नरेला में प्रतिदिन लगभग तीन हजार मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण के लिए संयंत्र के संचालन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लैंडफिल के ‘कूड़े के पहाड़’ को चरणबद्ध तरीके से खत्म किया जाएगा।
सेवा पखवाड़ा में 17 पहल
सेवा पखवाड़ा के पहले दिन 17 जनकल्याणकारी पहलों को जोड़ा गया, जिनमें स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, सामाजिक सुरक्षा और शहरी सुविधाओं के उन्नयन पर विशेष बल है। अमित शाह ने कहा कि जनसेवा को केन्द्र में रखकर ही जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, ताकि योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ नागरिकों तक पहुँचे।
आर्थिक सशक्तिकरण के दावे
गृहमंत्री के अनुसार, मुफ्त अनाज, स्वास्थ्य सुरक्षा कवच और वित्तीय समावेशन जैसे कदमों से करोड़ों परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली में दर कमी और सरल ढांचे से व्यापारिक अनुकूलता बढ़ी है तथा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग जनआंदोलन का रूप ले रहा है।
2027 तक तीसरी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
अमित शाह ने भरोसा जताया कि संरचनात्मक सुधारों और पूंजीगत निवेश में बढ़ोतरी के बल पर वर्ष 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकेगा। उन्होंने ‘भारत में बने’ उत्पादों की खरीद को स्वभाव बनाने की अपील करते हुए घरेलू विनिर्माण और रोजगार सृजन को गति देने पर जोर दिया।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और निशाने
अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर तीखे प्रहार किए और आरोप लगाया कि कुछ दल घुसपैठियों के पक्ष में दिखते हैं तथा मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर आपत्तियाँ उठाते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची संशोधन और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कदमों का समर्थन जारी रहेगा।
दिल्ली सरकार की घोषणाएँ
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि केंद्र के सहयोग से राजधानी में संपर्कता और बुनियादी ढांचे को नई दिशा मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता है और बिना भेदभाव के नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध कराना सरकार की प्रतिबद्धता है।
स्वास्थ्य अवसंरचना का विस्तार
सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ पर 101 आरोग्य मंदिर, 150 डायलिसिस इकाई, पाँच अस्पतालों में नए ब्लॉक और एक वृद्धाश्रम की शुरुआत की गई। गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, संजय गांधी स्मारक अस्पताल, आचार्य भिक्षु अस्पताल, दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय तथा भगवान महावीर अस्पताल में नवविकसित ब्लॉकों के साथ लगभग 1300 नए बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
त्वरित प्रतिक्रिया वाहन
आपात सेवाओं को मजबूती देने के लिए 24 त्वरित प्रतिक्रिया वाहन तैनात किए गए, जो आग, दुर्घटना, चिकित्सकीय आपातस्थिति और आपदा के समय तुरंत मौके पर पहुँचकर सहायता उपलब्ध कराएंगे। उच्च जोखिम वाले इलाकों में इन इकाइयों की रणनीतिक तैनाती की जाएगी, ताकि स्वर्णिम घंटे में सहायता सुनिश्चित हो सके।
क्रियान्वयन पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा औपचारिकता नहीं, बल्कि योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन का संकल्प है। लक्ष्य है कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा से संबंधित सुविधाएँ समयबद्ध तरीके से नागरिकों तक पहुँचे और लैंडफिल उन्मूलन सहित स्वच्छता सुधारों का प्रभाव जल्द प्रत्यक्ष दिखे।