Headline
जयशंकर ने स्पेन के राजा और राष्ट्रपति सांचेज़ से की मुलाकात
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निकाली ‘पदयात्रा
प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, और सतीश उपाध्याय ने दाखिल किया नामांकन
सैन्य सामर्थ्य अधिक सक्षम बनाना भारत की प्राथमिकता, मकसद विस्तारवाद नहीं विकासवाद: मोदी
आरएसएस की विचारधारा में नहीं, कांग्रेस की सोच में है देश की समृद्धि: खरगे-राहुल
महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान के अवसर पर नागा साधू बने आकर्षण का केंद्र
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आतिशी पर एफआईआर दर्ज, सरकारी वाहन का किया था इस्तेमाल
भाजपा पैसे से दिल्लीवालों के वोट खरीदना चाहती है : अरविंद केजरीवाल

पीएम मोदी ने डीयू के 2 नए ‘कैंपस’ और ‘वीर सावरकर’ कॉलेज की रखी नींव

नई दिल्ली, 03 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय के 2 नए परिसरों (कैंपस) और हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखी है। 600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का उद्देश्य शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देना और सुविधाओं का आधुनिकीकरण करना है।

शिलान्यास समारोह अशोक विहार में आयोजित किया गया, जहां पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी शुरुआत की है। डीयू के विस्तार प्रयासों के तहत सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर और द्वारका सेक्टर 22 में पश्चिमी परिसर बनाया जा रहा है। वर्तमान में डीयू के उत्तर और दक्षिण परिसर हैं। 15.25 एकड़ में फैले पूर्वी परिसर को 373 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया जा रहा है।

107 करोड़ रु से बनेगा शैक्षणिक ब्लॉक

पूर्वी परिसर में एलएलबी, एलएलएम और एकीकृत 5 वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य बहु-विषयक पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। परिसर में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसी तरह, 107 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पश्चिमी परिसर पहले चरण में एक नया शैक्षणिक ब्लॉक होगा।

सेमिनार हॉल सहित अन्य सुविधाएं

19, 434.28 वर्ग मीटर में फैले इस परिसर में 42 कक्षाएं, एक डिजिटल लाइब्रेरी, सम्मेलन कक्ष, सेमिनार हॉल समेत अन्य सुविधाएं होंगी। डीयू के इन परिसरों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी, जो पश्चिमी परिसर से काफी नजदीक है। 18, 816.56 वर्ग मीटर में फैले इस कॉलेज को 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back To Top