Headline
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव
संभल में तीर्थ प्रकट हो रहे हैं मतलब भगवान कल्की अवतार लेने वाले हैं: आचार्य कृष्णम
सरकार एयरपोर्ट्स पर शुरू करेगी यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन, संसद में राघव चड्ढा ने उठाया था महंगे खानपान का मुद्दा
भाजपा ने की केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को बंगलादेशी और रोहिंग्या से जोड़ने की कड़ी निंदा
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

सीएम ने मुकुंदपुद में स्कूल के नवनिर्मित अकेडमिक ब्लॉक का किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 17 दिसंबर: दिल्ली सरकार ने बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर गांव स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में एक नया वर्ल्ड क्लास अकेडमिक ब्लॉक तैयार करवाया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने उद्घाटन कर इस स्कूल को बच्चों को समर्पित किया।

इस मौके पर आतिशी ने कहा कि मुकुंदपुर गांव की घनी आबादी और संकरी गलियों के बीच बना स्कूल का ये शानदार ब्लॉक प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की शिक्षा क्रांति की बदौलत अब गरीब का बच्चा गरीब नहीं बनता, अच्छी शिक्षा पाकर अपने सपने पूरे करता है।

उन्होंने कहा कि 1947 से 2015 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 24,000 कमरे बने लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र 10 सालों में 65 सालों का काम किया और 22,000 से ज़्यादा कमरे बनवाए। स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान आतिशी ने कहा कि मैंने बड़े प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई की लेकिन ऐसी सुविधाएं वहां भी नहीं थीं।

आतिशी ने कहा कि इतनी घनी आबादी इतनी संकरी गलियों के बीच इतनी शानदार बिल्डिंग बनी है। इस पूरे इलाके के प्राइवेट स्कूलों में इतनी शानदार बिल्डिंग, इतने शानदार क्लासरूम, लैब नहीं मिलेंगे। नए अकेडमिक ब्लॉक से छात्राओं को होगा फायदा, पढ़ाई के लिए घर से दूर नहीं जाना होगा।

इस बिल्डिंग के बनने से पहले घनी आबादी के कारण यहां एक क्लास में 80-80 बच्चे बैठते थे। जब एक क्लास में इतने बच्चे बैठते हैं तो चाहे टीचर कितनी भी कोशिश करें लेकिन पढ़ाई का वो स्तर नहीं आ पाएगा। लेकिन इस नई बिल्डिंग के साथ अब यहां पढ़ाई के स्तर में भी सुधार आएगा।

आतिशी ने कहा कि मैं दिल्ली के सबसे बड़े प्राइवेट स्कूल में से एक में पढ़ी लेकिन वहां भी ऐसा शानदार जियोग्राफी लैब नहीं थी। एक समय ऐसा था जब लैब में मौजूद इक्यूपमेंट्स-कंप्यूटरों को बच्चों को हाथ भी नहीं लगाने दिया जाता था लेकिन आज इस लैब को देखकर तो इस लैब को दिखाने वाली बच्ची का आत्मविश्वास देखकर समझ आ गया कि अब जमाना बदल गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top