Headline
योगी ने की मां पाटेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना
राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वतंत्रता संग्राम, साहित्य में ‘उत्कल केशरी’ महताब के योगदान की सराहना की
गुरु संसार नहीं भ्रम छुड़ाता है : राजेश्वरानंद
हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद : सीएम
बिभव कुमार बने पंजाब सीएम के मुख्य सलाहकार, स्वाति मालीवाल ने पूछा- “पंजाब की महिलाएं सुरक्षित कैसे रहेंगी?”
फ़्रेंच फ़्राइज़ बच्चों के लिए धीमा जहर है: डॉ अर्चिता महाजन
गौतम अडानी, सहयोगियों पर रिश्वतखोरी के आरोप में अडानी पर अमेरिका में मुकदमा, शेयरों में गिरावट
जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री में महिलाओं के पास अपार संभावनाएं : स्मृति ईरानी
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल

सभी सार्वजनिक संपत्ति को भाजपा के लोग बेचने में लगे हैं : तेजस्वी

बोकारो, 17 नवंबर: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर देश की सार्वजनिक संपत्तियों को बेचने और महंगाई बेरोजगारी पर रोक नहीं लगाने का आरोप लगाया है।

श्री यादव ने झारखंड में बोकारो जिले के दुग्धा स्थित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई पर रोक नहीं लगाई और बेरोजगारों को रोजगार देने में असफल रही है। भाजपा इंडिया गठबंधन के नेताओं को अपनी पार्टी में मिलाने के लिए और राज्यों में अपनी सरकार बनाने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग जैसी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर इंडिया गठबंधन के निर्दोष नेताओं को भी जेल में डाल रही है लेकिन इनकी गीदड़ भभकी से हम लोग डरने वाले नहीं हैं। भाजपा देश में मात्र नफरत फैलती है और हिंदू-मुसलमान के बीच में लड़ाई लगाती है। झारखंड गठन के बाद सबसे ज्यादा शासन भाजपा ने ही किया है, फिर भी यहां के लोग बदहाल हैं।”

राजद नेता ने कहा कि हम लोग रोजगार, महंगाई,बेरोजगारी,शिक्षा,गरीबी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर काम करते हैं, और भाजपा के लोग नफरत फैलाकर शासन करना चाहते हैं ।भारत में जब भाजपा विपक्ष में था तो 60 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल और 400 रूपये प्रति गैस सिलेंडर मिलता था, उस वक्त भाजपा के लोग गाना गाते थे कि महंगाई डायन खाए जात है। अब यह महंगाई डाइन इनकी भोजाई हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनादेश का अपमान करना चाहती है । हम लोग इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने चुनाव में जो भी वादा किया था उसको आज तक पूरा नहीं किया और अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुसलमान को आपस में लड़ा कर उल्लू सीधा करना चाहते हैं। उन्होंने सेना में होने वाले नियोजन अग्नि वीर की चर्चा की और कहा कि गरीब बेरोजगार युवाओं के साथ यह धोखा है। इन युवाओं को चार साल की नौकरी के बाद निकाल दिया जाएगा और इन्हें पर्याप्त सरकारी लाभ भी नहीं मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी दंगाई पार्टियों को किसी भी कीमत में झारखंड में सरकार बनने से रोकें और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top