Headline
अवैध तरीके से हुई थी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, संजय सिंह का बड़ा आरोप
भारतीय वायुसेना में पायलटों की भारी कमी, कैग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
10 साल दिल्ली बेहाल: आप के खिलाफ भाजपा का ‘आरोप पत्र’, अनुराग ठाकुर बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई
पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर हुए रवाना, करेंगे प्रगति की समीक्षा
अगले चुनाव में जदयू को 20 सीट भी नहीं मिलेगी : प्रशांत
सितारवादिका जानवी मुखर्जी का निधन
नीतीश अपना चेहरा चमकाने के उद्देश्य को लेकर यात्रा पर निकले हैं : एजाज
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

लायंस क्लब छपरा सारण ने मनाया अपना 25वा पदस्थापना समारोह

छपरा/बिहार, 10 सितंबर (रंजीत भोजपुरिया): विश्व की सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण, रघुशांति एवं लियो क्लब का पदस्थापना समारोह स्थानीय पार्टी क्लब में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्लब के जिलापाल लायन विनोद अग्रवाल, उपजिलापाल गणवंत मालिक, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मधेश्वर सिंह, प्रकाश नंदा एवं डा एस के पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के द्वारा जिला स्कूल स्थित राजेंद्र वाटिका पार्क के रख रखाव की जिम्मेवारी ली गई, बुढ़िया माई मंदिर में क्लब के द्वारा नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया गया एवं सदर अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

मौके पर जिलापाल ने कहा कि छपरा की धरती हमेशा से ऐतिहासिक रही है और आज भागलपुर से चलकर यहां आ कर और छपरा क्लब का समाज सेवा के प्रति उत्साह देखकर मैं अभिभूत हूं।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से डा एस के पांडे जी के नेतृत्व में छपरा में एक से बढ़कर एक सेवा कार्य करते रहा है।

उपजिलापाल मलिक जी ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई वहीं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा जी ने नई टीम को पदस्थापित किया ।

वहीं नई टीम और पदाधिकारियों द्वारा क्लब की पत्रिका आस्था का विमोचन किया गया। जरूरतमंद महिलाओं को चार सिलाई मशीन के साथ साथ पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया गया।

इस अवसर पर निर्वतमान अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा के द्वारा बेहतरीन सेवा कार्यों के लिए क्लब के सदस्यों को पुरस्कार भी दिया गया।

इस मौके पर शहर की सभी सम्मानित संस्था जैसे रोटरी क्लब, रोटी बैंक आदि संस्थाओं ने भी शिरकत की ।

इस अवसर पर अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, लायन डा एस के पांडे, लायन सीमा पांडे, प्रहलाद सोनी, जोन चेयरपर्सन प्रमोद मिश्रा, विक्की आनंद, लियो अध्यक्ष छोटू कुमार, लायन डा उदय पाठक, डा नवीन द्विवेदी, लायन राजेशनाथ प्रसाद, लायन गणेश पाठक, लायन सुधीर कुमार, लायन नवीन कुमार, लायन ए के श्रीवास्तव, लायन आशुतोष शर्मा, लियो सुप्रीम, लियो सुशांत, लियो गोलू के साथ भारी संख्या में लायन एवं लियो सदस्य मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं अतिथियों का स्वागत लायन रणधीर जायसवाल ने की। वहीं मंच संचालन लायन मनोज वर्मा संकल्प ने कर के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top