Headline
सीएम आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
किसानो को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन देना सर्वोच्च प्राथमिकता: ऊर्जा सचिव
संभल में तीर्थ प्रकट हो रहे हैं मतलब भगवान कल्की अवतार लेने वाले हैं: आचार्य कृष्णम
सरकार एयरपोर्ट्स पर शुरू करेगी यात्रियों के लिए सस्ती कैंटीन, संसद में राघव चड्ढा ने उठाया था महंगे खानपान का मुद्दा
भाजपा ने की केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को बंगलादेशी और रोहिंग्या से जोड़ने की कड़ी निंदा
सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है : विजेंद्र गुप्ता
‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना केजरीवाल का चुनावी जुमला : बांसुरी स्वराज
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

पालम कॉलोनी में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, चार जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

पालम/ नई दिल्ली, 13 नवंबर: सर्व धर्म सामाजिक एकता एवं विकास संस्थान द्वारा दिल्ली के पालम कॉलोनी स्थित श्री विशाल शिव मंदिर धर्मशाला में 12 नवंबर ( मंगलवार) के दिन एक अनोखे सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 4 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया गया.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र सोलंकी के निर्देशन में इस समारोह में चार जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। भारतीय रीति-रिवाज और पारंपरिक विधि-विधान के अनुसार यह विवाह समारोह सम्पन्न हुआ, जो एक सजीव उदाहरण था हिंदू संस्कृति और परंपराओं की गरिमा का।

 

इस आयोजन का उद्देश्य केवल विवाह करवाना ही नहीं था, बल्कि उन परिवारों के सपनों को पूरा करना था जो अपनी आर्थिक सीमाओं के कारण अपने बच्चों का विवाह भव्यता से करने का सपना नहीं देख पाते। इस अवसर पर उन बेटियों का भी विवाह करवाया गया, जिनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं। संस्थान का यह कदम न केवल इन बेटियों के जीवन में एक नया अध्याय जोड़ता है, बल्कि समाज में यह संदेश भी देता है कि हर बेटी का हक है कि वह सम्मान और गरिमा के साथ विवाह बंधन में बंधे।

 

इस समारोह में विवाह की सभी महत्वपूर्ण रस्में निभाई गईं – बारात आगमन, जयमाल, फेरे, प्रीतिभोज और अंत में भावुक विदाई। इन सभी रस्मों को पारंपरिक तरीकों से संपन्न कराया गया, ताकि इन जोड़ों को ऐसा अनुभव हो कि उनके विवाह में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। जोड़ों के परिजनों और मेहमानों के लिए स्वादिष्ट भोजन का भी विशेष प्रबंध किया गया था, जिससे हर कोई संतुष्ट और प्रसन्न दिखाई दिया।

आयोजकों का यह समर्पण प्रशंसा का पात्र है। उन्होंने न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बल्कि उन बेटियों के लिए भी एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया, जिनके पास माता-पिता का सहारा नहीं है। इस आयोजन ने साबित किया कि समाज की एकता और आपसी सहयोग से किसी का भी सपना पूरा किया जा सकता है, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो।

अंत में, सभी ने नवविवाहित जोड़ों को ढेर सारे उपहार और आशीर्वाद भेंट किए, ताकि वे अपने नए जीवन की शुरुआत संतोष और खुशी के साथ कर सकें। यह आयोजन उन लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। यह संदेश देता है कि अगर समाज का सहयोग मिले, तो हर बेटी अपने सपनों को साकार कर सकती है।

 साध नगर पालम के प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय तेज सिंह सोलंकी जी की प्रेरणा से सर्वधर्म सामाजिक एकता एवं विकास संस्थान की बैनर तले साध नगर पालम में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें चार जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ अभी तक संस्था के माध्यम से 300 से अधिक कन्याओं का कन्यादान हो चुका है इस कार्यक्रम के संयोजक श्री रविंद्र सोलंकी ने बताया सामूहिक विवाह में लड़की के अभिभावक की भूमिका के सभी काम संस्था द्वारा किए जाते हैं सभी रीति रिवाज के साथ लड़की के एवं परिवार के कपड़े से लेकर भोजन मिठाई एवं परिवार की आवश्यकताओं के समान दान के रूप में देना लड़की का कन्यादान करना वह बाद में भी परिवार की संभाल करना यह सब काम क्षेत्र के सभी सामाजिक लोगों के साथ मिलकर संस्था द्वारा किया जाता है अनेक सामाजिक संस्थाएं एवं समाज जैसे ब्राह्मण सभा जैन समाज जाट सभा अग्रवाल समाज यादव समाज पालम मार्केट एसोसिएशन RWA धार्मिक आयोजन करने वाली संस्थाएं सहयोगी की भूमिका में रहते हैं कार्यक्रम में विशेष रूप से सर्व श्री नितिन शर्मा, प्रभाकर ध्यानी, इंद्र नारायण तिवारी, दर्शन सिंह रावत, राजवीर सिंह जाखड़, महेश शर्मा, राकेश कुमार, मनोज चौधरी, के एस यादव, भारत रावत, आरडी शर्मा, अरविंद कुमार, पारस शर्मा, अनिल चौधरी, विक्रम शर्मा, हरिशंकर शुक्ला एवं रतन विष्ट, जगदीश शर्मा व इंजीनियर मानसिंह प्रमुख भूमिका में रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top