Headline
केजरीवाल से मिलने पहुंचे दिल्ली वक्फ़ बोर्ड के इमामों और मोअज्जिन को पुलिस ने रोका
अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में जिम ट्रेनर और बॉडी बिल्डर्स ने थामा ‘आप’ का दामन
‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर भाजपा की महिला मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया
आप ने कांग्रेस पर दिल्ली में भाजपा के साथ मिली भगत का लगाया आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल प्रदान करने का आह्वान किया
सोमनाथ से संभल तक सभ्यतागत न्याय की लड़ाई: आरएसएस से संबंधित पत्रिका
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लायी है कांग्रेस : भाजपा
राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह आयोजित, 17 बच्चे सम्मानित
बीपीएससी परीक्षा रद्द करवाने की मांग को लेकर बिहार बंद करेंगे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव

परिवहन जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने किया रवाना

छपरा, 20 दिसंबर: शहर मुख्यालय से प्रत्येक गांव प्रखंड और कस्बा को जोड़ने के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के जागरूकता अभियान रथ का जिलाधिकारी अमन समीर ने झंडा दिखा रवाना किया। जिला समाहरणालय परिसर में रथ रवानगी के समय डीटीओ सहित के अधिकारी मौजूद रहे। परिवहन जागरूकता रथ पूरे जिले में घूमकर घूमकर लोगों को योजना के बारे में।जनाकारी देते हुए जागरूक करेगा।

सारण जिला के प्रत्येक प्रखंड क्षेत्र से सात लाभुकों को योजन का लाभ देने है। कुल मिलाकर सरन जिला में 133 लोगों के बीच इस योजना के लिए आवेदन स्वीकृत किया जाना है। लेकिन अभी तक लक्ष्य से बहुत कम आवेदन प्राप्त हुए है। जिसको लेकर यह जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री परिवहन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि यातायात विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना संचालित किया जा रहा है।

इसका मुख्य उद्देश्य प्रखंड के दूर दराज गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने को लेकर है। इस योजना के तहत लाभुकों को पांच लाख रुपए तक के अनुदान देने का प्रावधान है। प्रति प्रखंड से सात लाभुकों का चयन करना है। इस तरह सदर प्रखंड को छोड़ कल 19 प्रखंडों में 133 लाभुकों का चयन किया जाना है। जिसको लेकर अभी तक 94 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है। साथ ही साथ यह लाभुक ओरिएंटेड स्कीम है। जिसके तहत दो फायदे होते हैं, एक लाभुकों को पांच लाख का अनुदान मिलता है। जबकि प्रत्येक प्रखंड के सुदूर ग्रामीण से लोग जिला मुख्यालय से परिवहन के माध्यम जुड़ जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top