नई दिल्ली, 14 जून: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बृहस्पतिवार शाम लगी आग में 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं और दमकल कर्मी रातभर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इमारतों के गिरे हुए कुछ हिस्सों में अब भी लपटें उठ रही हैं और प्रशीतन अभियान जारी है। चांदनी चौक के पुराने कटरा मारवाड़ी मार्केट में बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर सुबह साढे चार बजे काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया, ‘‘प्रशीतन अभियान के लिए आठ दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। पचास से अधिक दमकल गाड़ियों और 200 कर्मचारियों ने रात भर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।’’ उन्होंने बताया कि आग में 50 से ज़्यादा छोटी-बड़ी दुकानें जलकर खाक हो गईं।
आग लगने से दो इमारतें ढह गईं, जिनमें कई दुकानें थीं। गर्ग ने बताया कि मलबे के नीचे ज्वलनशील वस्तुओं में आग अब भी सुलग रही है। अधिकारियों ने बताया कि ये दुकानें साड़ियों, दुपट्टे तथा ऐसे ही अन्य तेजी से आग पकड़ने वाले सामान की थीं।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम के मीणा ने कहा कि प्रशीतन अभियान पूरा होने के बाद फॉरेंसिक और बिजली विभाग निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग एक इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित एक दुकान में एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि पुराने कटरा मारवाड़ी बाजार की गलियां संकरी हैं और दुकानें आपस में सटी हुईं है, इससे अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
नई सड़क व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष दीपल महेंद्रू ने कहा कि क्षतिग्रस्त दुकानों की संख्या 100 तक हो सकती है। उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण दुकानदार दुकानों के भीतर जाने में डर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रशीतन अभियान पूरा होने पर नुकसान का आकलन हो सकेगा। यह नुकसान करोड़ों में हो सकता है।’’