-नॉर्थ कैंपस कॉलेजों में केवल भाषाओं के विषय में 50 फीसदी अतिरिक्त सीट आवंटित होगी

-सांध्य कालीन कॉलेजों व जहां सीटें नहीं भरती वहां 80-100 फीसदी तक अतिरिक्त सीटों का आवंटन होगा

नई दिल्ली, 15 जुलाई : दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सीटों को भरने के लिए अतिरिक्त आवंटन का फॉर्मूला इस बार नॉर्थ कैंपस पर लागू नहीं होगा। इस तरह से पहली सीट आवंटन सूची में आईपी कॉलेज को छोड़कर बाकी नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में अतिरिक्त सीट आवंटित नहीं होंगी। हालांकि इन कॉलेजों में केवल भाषाओं के विषय में 50 फीसदी अतिरिक्त सीट आवंटित की जाएंगी। सांध्यकालीन व जिन कॉलेजों में सीटें नहीं भरती वहां 80-100 फीसदी तक अतिरिक्त सीटों का आवंटन किया जाएगा।

डीयू दाखिला डीन प्रो हनीत गांधी ने बताया, डीयू कॉलेज के प्राचार्यों के साथ बैठक के बाद यह तय किया गया है कि दक्षिणी परिसर, पश्चिमी व बाहरी दिल्ली के कॉलेजों में अलग-अलग स्तर पर अतिरिक्त सीटों का आवंटन किया जाएगा। नॉर्थ कैंपस के एसआरसीसी, हिंदू, रामजस, किरोड़ीमल, हंसराज, दौलतराम कॉलेज में अतिरिक्त सीटों का आवंटन नहीं किया जाएगा। दरअसल यहां सीटें वैसे ही भर जाती हैं। जबकि इन कॉलेजों में हिंदी, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, बंगाली जैसे भाषाई कोर्सेज में 50 फीसदी अतिरिक्त आवंटित की जाएंगी।

सांध्यकालीन कॉलेजों, अदिति, भगिनी निवेदिता, श्रद्धानंद समेत कॉलेजों में सामान्य, ओबीसी व ईडब्लयूएस श्रेणी के छात्रों के लिए 80 फीसदी अतिरिक्त सीटें आवंटित की जाएंगी। जबकि एससी-एसटी व पीडब्लयूडी श्रेणी में सीटों का आवंटन सौ फीसदी तक होगा। इन कॉलेजों में कई राउंड के बाद भी सीटें नहीं भर पाती हैं। वहीं राजधानी, शिवाजी, अरविंदो, देशबंधु, दयाल सिंह समेत 39 कॉलेजों में इकोनॉमिक्स, बीकॉम, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र व इतिहास जैसे प्रोग्राम में सामान्य, ओबीसी व ईडब्लयूएस श्रेणी के लिए 20 फीसदी अतिरिक्त सीटें आवंटित होंगी। जबकि बाकी पाठ्यक्रम में सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी श्रेणी के लिए 30-35 फीसदी अतिरिक्त सीटों का आवंटन होगा। जबकि एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रोंं के लिए यह आवंटन 50 फीसदी तक होगा। यहां भाषाओं के कोर्स में भी 50 प्रतिशत तक सीटें अतिरिक्त दी जाएंगी। दरअसल छात्रों के इस साल चौथे वर्ष में प्रवेश करने के कारण डीयू ने सीटों को भरने के लिए यह रणनीति अपनाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *