Headline
सीआईएसएफ की महिला बटालियन महिलाओं को राष्ट्र की रक्षा में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करेगी: शाह
मुख्यमंत्री आतिशी व पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल का किया दौरा
स्वतंत्रता आंदोलन में भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कोई भूमिका नहीं थी: खरगे
झारखंड के लिए केंद्र से भेजा पैसा खा गए झामुमो, कांग्रेस, राजद वाले : पीएम मोदी
गोवा में व्यापम जैसे घोटाले, भाजपा से जुड़े हैं तार : कांग्रेस
भारत-सऊदी साझेदारी प्रगति पर आधारित और भविष्य पर केंद्रित है : जयशंकर
सिद्ध पीठों में प्रमुख है हरिद्वार का मनसा देवी मंदिर
मुंबईः रत्नागिरी जिले में अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
काशी में गंगा महोत्सव : पंडित साजन के शास्त्रीय गायन ने बांधा समां

एमवीए है ‘अस्थिर गाड़ी’, मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही है नूराकुश्ती: प्रधानमंत्री मोदी

सोलापुर, 12 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को सबसे ‘अस्थिर गाड़ी’ करार देते हुए कहा यह कभी स्थिर सरकार नहीं दे सकती। उन्होंने इसके घटक दलों में अंदरूनी कलह होने का दावा करते हुए कहा कि इनके बीच मुख्यमंत्री पद के लिए नूराकुश्ती भी चल रही है।

राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोलापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आप सब देख रहे हैं कि आघाडी में कैसे भगदड़ मची हुई है। अभी से आघाडी में मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान, नूराकुश्ती चल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक पार्टी पूरे दिन अपने नेता को मुख्यमंत्री बताने में लगी रहती है। दूसरी पार्टी और कांग्रेस वाले उनकी दावेदारी खारिज करने में लगे रहते हैं। चुनाव से पहले जिनका ये हाल है, वो आघाडी वाले महाराष्ट्र को कभी भी स्थिर सरकार नहीं दे सकते।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये एमवीए वाले जिस गाड़ी पर चल रहे हैं, वह ऐसी गाड़ी है जिसमें न पहिये हैं और ना ही ब्रेक है। उन्होंने कहा, ‘‘कौन चलाएगा इसके लिए मारामारी है। आघाडी सबसे अस्थिर गाड़ी है, ये लोग आपस में ही झगड़ा करने में समय बर्बाद कर देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिनकी हालत चुनाव से पहले ऐसी है, वे कभी महाराष्ट्र को स्थिर सरकार नहीं दे सकते।’’ उन्होंने कहा कि दशकों तक कांग्रेस ने देश पर शासन किया लेकिन कई मुद्दों को अनसुलझा छोड़ दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने लोगों को विभिन्न समस्याओं में व्यस्त रखा। यह उनकी विशिष्ट कार्य संस्कृति बन गई है।’’ मोदी ने कहा कि इसके कारण महाराष्ट्र में किसानों को कई वर्षों तक नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में कांग्रेस और उसके सहयोगी सिंचाई के मुद्दों का प्रभावी ढंग से समाधान करने में विफल रहे। इसके विपरीत, हमने इन समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित किया है। हमारे प्रयासों की बदौलत सोलापुर के कई गांवों में जलस्तर बढ़ रहा है।’’

मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा नीत महायुति सरकार ने दशकों से लंबित परियोजनाओं को पूरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘आपका प्यार और आशीर्वाद मेरी ऊर्जा का एक शाश्वत स्रोत है।’’ मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र को महायुति सरकार की जरूरत है और केवल एक स्थिर सरकार ही राज्य के लिए दीर्घकालिक नीतियां बना पाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना हर किसी की जुबान पर है और इससे विपक्ष की नींद उड़ गई है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top