महाकुंभ नगर, 27 जनवरी:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को महाकुंभ में गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर आस्था की डुबकी लगायी। श्री शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी पवित्र स्नान किया।

श्री शाह ने स्नान के बाद गंगा मैया को पुष्प,नारियल और चुनरी भेंट की और उनकी आरती उतारी। बाद में वह लेटे हनुमान जी और अक्षय वट के दर्शन पूजन के लिये रवाना हो गये। श्री शाह के पुत्र एवं आईसीसी चेयरमैन जय शाह रविवार रात ही प्रयागराज पहुंच गये थे।

केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा के लिये सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। श्री शाह चार घंटे से अधिक समय तक मेला क्षेत्र में रहेंगे। अपने संक्षिप्त दौरे में वह स्‍वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज, आचार्य महामंडलेश्‍वर जूना अखाडा एवं अन्‍य संतो के साथ भोजन करेंगे। बाद में वह गुरू शरणांनद जी महाराज एवं गोविंद गिरी जी महाराज,परमपूज्य शंकराचार्य जी (शृंगेरी),परमपूज्य शंकराचार्य जी (पुरी) और परमपूज्य शंकराचार्य जी (द्वारका) से भेंट कर उनका आशीर्वाद ग्रहण करेगे। आज प्रयागराज में धर्म संसद भी है जिसमें शंकराचार्य समेत कई पूज्य संत हिस्सा ले रहे हैं।

श्री शाह ने दिल्ली से प्रयागराज रवाना होने से पहले एक्स पर लिखा “महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है।‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।”

उन्होंने कहा “ आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *