नई दिल्ली, 23 जनवरी: रोहिणी जोन में एमसीडी के शिक्षा विभाग ने एक नया फरमान जारी किया गया है। शिक्षा विभाग के फरमान के मुताबिक, शिक्षकों और स्टाफ के किसी भी तरह के विरोध पर रोक लगा दी गई है। इस तरह से शिक्षकों या स्टाफ के किसी भी तरह से प्रदर्शन, हड़ताल या सोशल मीडिया पर आलोचना में शामिल होने पर बैन लग गया है।
शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी करके कहा कि ऐसी गतिविधियों में शामिल होने पर किसी भी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि ऐसी गतिविधियां सीसीएस, आचरण नियम, 1964 का उल्लंघन हैं। इस संबंध में जानकारी के लिए एमसीडीके रोहिणी जोन के शिक्षा उपनिदेशक ऋषि पाल राणा को कॉल और टेक्स्ट संदेश का कोई जवाब नहीं मिला।
स्कूलों के प्रमुखों को लिखे नोटिस में कहा गया कि विभाग ने अपने कर्मचारियों को गैर-मान्यता प्राप्त संघों से अलग होने का निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रेस और सोशल मीडिया पर बात करके विभाग की छवि खराब कर रहे हैं। रोहिणी क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को भी काम के बहिष्कार, सामूहिक आकस्मिक अवकाश या इन संघों द्वारा आयोजित किसी भी गतिविधि में भाग नहीं लेने के लिए कहा गया है।