‘मन की बात’ के विषयों पर आधारित प्रदर्शनी देखने पहुंचे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 14 मई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में आयोजित एक दिलचस्प प्रदर्शनी ‘जन शक्ति’ को देखने पहुंचे, जहां ‘मन की बात’ में शामिल विषयों को भारत के शीर्ष कलाकारों की ओर से बनाई गई कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। ‘मन की बात’ में शामिल विषयों जैसे स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि, अंतरिक्ष, पूर्वोत्तर, नारी शक्ति, योग, आयुर्वेद आदि पर भारत के शीर्ष कलाकारों द्वारा बनाई कलाकृतियों को ‘जन शक्ति’ शीर्षक से आयोजित प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। मनु और माधवी पारेख, अतुल डोडिया, परेश मैती, इरन्ना जीआर, जगन्नाथ पंडा समेत देश के शीर्ष कलाकारों ने इसमें अपना योगदान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं उन सभी कलाकारों को बधाई देता हूं, जिन्होंने अपनी रचनात्मकता से प्रदर्शनी को समृद्ध किया है।” प्रदर्शनी का आयोजन संस्कृति मंत्रालय ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के मौके पर किया है। इसमें 12 प्रमुख कलाकारों की ओर से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी राजधानी स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में लगाई है। उल्लेखनीय है कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम तीन अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था और हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी (एआईआर) और दूरदर्शन (डीडी) नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है। 30 मिनट के कार्यक्रम की 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को प्रसारित की गई थी।  

उपराष्ट्रपति धनखड़ धनखड़ ने पत्नी संग खरनाल में वीर तेजाजी मंदिर के किए दर्शन

जयपुर, 14 मई: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ पुष्कर स्थित ब्रह्मा और जाट शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उपराष्ट्रपति नागौर पहुंचे। उन्होंने वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल पहुंचकर तेजाजी मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी साथ थीं। उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “लोक देवता वीर शिरोमणि श्री तेजाजी महाराज की जन्मस्थली के दर्शन कर मन अभिभूत हो गया… खरनाल की इस पावन धरा ने मन असीम ऊर्जा से भर दिया। श्री वीर तेजाजी सब पर कृपा बनाये रखें।” उपराष्ट्रपति धनखड़ ने खरनाल तेजाजी मंदिर में पत्नी के साथ नगाड़े भी बजाए।

इंटरनेट सर्चइंजन गूगल ने डूडल के जरिए मातृशक्ति को किया सलाम

नई दिल्ली, 14 मई : इंटरनेट सर्चइंजन गूगल ने विभिन्न अवसरों पर हमेशा की तरह रविवार को माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने होमपेज पर डूडल बनाकर मातृशक्ति को सलाम किया है। यूं तो मां-बच्चे के लिए हर दिन विशेष होता है, लेकिन मदर्स डे पर इस दिन की महत्ता और खास हो जाती है। भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में सेलीब्रेट किया जाता है। गूगल ने डूडल के जरिए इसी विशेष दिन को अभिव्यक्त किया है। गूगल ने आज अपने होमपेज में कुछ पशु-पक्षियों के परिवार के साथ डूडल को प्रदर्शित किया है। डूडल में जानवरों, फूलों और माताओं और उनके बच्चों की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें हैं तथा इसकी पृष्ठभूमि में एक मुर्गी अपने अंडे की देखभाल करती दिखाई दे रही है, जो माताओं की ओर से की जाने वाली सुरक्षात्मक पोषण का प्रतीक है। डूडल में कई जीवों के चित्र बनाकर एनिमेशन के जरिए मां-बच्चे के रिश्ते को प्रदर्शित किया गया है।

कर्नाटक चुनाव : ऐतिहासिक जीत पर राहुल गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं को दी बधाई

नई दिल्ली, 13 मई : कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर राहुल गांधी ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि ये चुनाव गरीब जनता बनाम अमीर की लड़ाई थी। यहां पर जनता की जीत हुई है, नफरत का बाजार बंद कर दिया गया है और हर जगह मोहब्बत की दुकान खुली है। राहुल ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा ऐलान भी कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी जैसी ही कैबिनेट का गठन होगा, पहली ही मीटिंग में उन पांच वादों को पूरा किया जाएगा जिनका ऐलान घोषणापत्र में किया गया था। अब कांग्रेस ने तो अपने घोषणा पत्र में एक नहीं कई बड़े ऐलान किए थे। कई चुनावी रेवड़ी देने की बात भी कही गई थी। पार्टी ने कहा था कि हर परिवार को 2000 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। हर घर की महिला मुख्या को महीने के 2000 रुपये मिलेंगे, इसके साथ गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों के लिए महीने का 10 किलो चावल मुफ्त देने की बात भी हुई थी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में सबसे बड़ा ऐलान बेरोजगार युवाओं के लिए किया गया। जोर देकर कहा गया है कि अगर सरकार बन जाती है तो प्रत्येक ग्रेजुएट को हर महीने 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये का भत्ता दिया जाएगा।  

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से हार स्वीकारी

बेंगलुरु, 13 मई: कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य विधानसभा चुनाव में शनिवार को अपनी हार स्वीकार ली। अपराह्न एक बजे तक की मतगणना में कांग्रेस 127 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि कांग्रेस ने भाजपा से सत्ता करीब करीब छीन ली है। भाजपा का सीटों पर आगे चलने सिलसिला घटकर 69 तक पहुंच गया है, जबकि जनता दल -सेक्युलर 25 सीटों पर आगे चल रही है। किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल करने के लिए 113 सीटों दरकार होती है जिसमें कांग्रेस अपने लक्ष्य को आसानी से पूरा करती नजर आ रही है। यह फैसला त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल के उलट है। एग्जिट पोल में अधिकांश ने कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया था और कुछ ने सबसे पुरानी पार्टी के लिए बहुमत की भविष्यवाणी की थी। जो सिद्ध होती साफ नजर आ रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकार करते हुए कहा, “हम अपने प्रधानमंत्री से लेकर सभी बड़े नेताओं के बहुत सारे प्रयासों के बावजूद अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। कांग्रेस अपनी छाप छोड़ने में सफल रही है।” श्री बोम्मई ने कहा कि सभी नतीजे आने के बाद पार्टी अपनी हार के बारे में विस्तृत विश्लेषण करेगी और अंतराल और कमियों को दूर करेगी और भविष्य में इसमें सुधार करेगी। उन्होंने कहा कि हम इस परिणाम से सबक लेंगे और हम आगे बढ़ेंगे और पार्टी को पुनर्गठित करेंगे और लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पार्टी कांग्रेस के पक्ष में आए फैसले का सम्मान करती है और उसे स्वीकार करती है। उन्होंने कहा, “हम एक रचनात्मक विपक्ष के रूप में अपने राज्य और अपने लोगों के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगे।” कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक चुनाव में अपने पक्ष में फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा की हार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया और उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ तीखा हमला किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम उनकी उम्मीदों के अनुरूप है और खुद को सामने रखकर वोट मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया और कहा कि यह उनकी हार है। मुख्यमंत्री पद के आकांक्षी सिद्दारमैया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के सबसे कद्दावर भाजपा नेता एवं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने कहा, “मैं (सिद्दारमैया) कह रहा हूँ कि प्रधानमंत्री मोदी या केन्द्रीय गृह मंत्री शाह या श्री नड्डा को जितनी बार चाहें राज्य में आने दें, लेकिन इसका कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि लोग भाजपा की जनविरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार, कुशासन से तंग आ चुके हैं।” कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह तय है कि कांग्रेस जीत गई है और श्री मोदी हार गए हैं।

अभिनेत्री परिणीति और AAP सांसद राघव चड्ढा की सगाई में शामिल होंगे ये एक्टर्स, सामने आई लिस्ट

मुंबई, 13 मई : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अब अपने जीवन में एक नई यात्रा शुरू करने जा रही हैं। परिणीति शनिवार यानी 13 मई को आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ सगाई करने जा रही हैं। बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक और यहां तक कि फैंस के बीच भी इनके अफेयर की चर्चा काफी दिनों से चल रही है। अब उनकी सगाई में कौन-कौन से कलाकार शिरकत करेंगे इसकी लिस्ट सामने आ गई है। परिणीति और राघव की सगाई पार्टी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट सामने आ गई है। कुल 150 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी रिश्तेदार और दोस्त हैं। इन मेहमानों में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सानिया मिर्जा, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, फराह खान, करण जौहर शामिल हैं। इस कार्यक्रम में कुछ राजनीतिक नेता भी शिरकत करने वाले हैं। राघव और परिणीति ने अपनी सगाई के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस को चुना है। कहा जा रहा था कि इस सगाई में 150 मेहमान शामिल होंगे। हालांकि, अब यह इवेंट काफी प्राइवेट होने वाला है, जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शिरकत करेंगे। राघव और परिणीति अब अपने नए सफर की ओर एक कदम बढ़ाएंगे। चर्चा है कि सगाई के दिन परिणीति मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनेंगी।      

पटना पहुंचे बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, सांसद मनोज तिवारी ने किया स्वागत

पटना, 13 मई : मध्य प्रदेश के बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पांच दिवसीय हनुमंत कथा आयोजन के लिए आज (शनिवार) सुबह पटना पहुंच गए। पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सांसद मनोज तिवारी ने किया। धीरेंद्र शास्त्री पटना एयरपोर्ट से तिवारी की गाड़ी से गांधी मैदान स्थित होटल पनाश के लिए रवाना हुए। पटना एयरपोर्ट पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगाए गए। एयरपोर्ट के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। धीरेंद्र शास्त्री होटल पनाश से दोपहर तीन बजे नौबतपुर के लिए रवाना होंगे। नौबतपुर के तरेत पाली गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद शाम चार बजे से आयोजित हनुमत कथा में शामिल होंगे और कथा वाचन करेंगे। जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। उल्लेखनीय है कि सत्ताधारी राजद के नेता उनके दौरे का लगातार विरोध कर रहे हैं। भाजपा, बजरंग दल समेत अन्य हिन्दू संगठन धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में मजबूती के साथ खड़े हैं।

कर्नाटक चुनाव : अब तक के रूझान में कांग्रेस 113 सीट और बीजेपी 80 सीटों पर आगे

बेंगलुरु, 13 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी और अब तक प्राप्त रूझान में कांग्रेस 113 से अधिक सीटाें पर आगे चल रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 80 से अधिक सीटों पर आगे है। आज सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर प्राप्त रूझान के अनुसार सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस 114 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 87 सीटों पर आगे चल रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई शिगगांव सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं । भाजपा उम्मीदवार अभय पाटिल बेलगावी दक्षिण सीट से अपने प्रतिद्वंदी से 5178 मतों से आगे चल रहे हैं। चामराजनगर विधान सभा सीट पर भाजपा के मंत्री वी सोमन्ना कांग्रेस उम्मीदवार पुट्टारंगशेट्टी से 2,341 मतों से पीछे चल रहे हैं। श्री पुट्टारंगशेट्टी पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ वरुण से भी पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा बेल्लारी निर्वाचन क्षेत्र में परिवहन मंत्री बी श्रीरामुलु कभी अपने करीबी और अब कांग्रेस के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बी नागेंद्र से पीछे चल रहे हैं। कित्तूर विधान सभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बाबासाहेब पाटिल भाजपा विधायक महंतेश डोडागौदर से 337 वोटों से आगे चल रहे हैं। तीर्थहल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा के मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र कांग्रेस उम्मीदवार किममाने रत्नाकर से 184 मतों से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा रायबाग निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार दुर्योधन ऐहोल और निर्दलीय उम्मीदवार तथा पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी शंभु कल्लोलिकर के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। गाैरतलब है कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। कांग्रेस को 80 और जनता दल-सेक्युलर को 37 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 38.04 प्रतिशत वोट मिले थे, इसके बाद भाजपा ने 36.22 फीसदी मत हासिल किये थे। जनता दल सेक्युलर को 18.36 फीसदी मत मिले थे। कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर के कुछ विधायकों द्वारा गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद हालांकि भाजपा ने सरकार बनायी थी।

दिल्ली आबकारी घोटाला: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत दो जून तक बढ़ी

नई दिल्ली, 12 मई: दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि शुक्रवार को दो जून तक बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किए जाने के बाद उनकी हिरासत बढ़ा दी। अदालत ने गत 31 मार्च को सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा था कि सिसोदिया इस मामले में आपराधिक साजिश के प्रथम दृष्टया सूत्रधार थे और उन्होंने दिल्ली सरकार में अपने और अपने सहयोगियों के लिए लगभग 90-100 करोड़ रुपये की अग्रिम रिश्वत के कथित भुगतान से संबंधित आपराधिक साजिश में ‘सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख भूमिका’ निभाई। सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में कई दौर की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।

प्रधानमंत्री ने शिक्षक महासंघ के 29वें द्विवार्षिक सम्मेलन को किया संबोधित

गांधीनगर, 12 मई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पहले छात्रों को किताबी ज्ञान मिलता था लेकिन नई शिक्षा नीति इसमें बदलाव लाएगी। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ के 29वें द्विवार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि गूगल डेटा और सूचना दे सकता है लेकिन शिक्षकों की भूमिका छात्रों के मार्गदर्शक की होती है। मोदी ने कहा, ‘‘आज भारत 21वीं सदी की आधुनिक आवश्यकताओं के मुताबिक नई व्यवस्थाओं का निर्माण कर रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। हम इतने वर्षों से स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर अपने बच्चों को केवल किताबी ज्ञान दे रहे थे। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति उस पुरानी अप्रासंगिक व्यवस्था को परिवर्तित कर रही है।’’ प्रधानमंत्री ने छात्रों को उनकी मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि नई शिक्षा नीति ने इसके लिए प्रावधान किए हैं। मोदी ने कहा कि वह अपने जीवन में कभी शिक्षक नहीं रहे, लेकिन आजीवन छात्र जरूर रहे हैं जिन्होंने सामाजिक परिस्थितियों का बारीकी से अध्ययन किया है। उन्होंने कहा कि विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ उनकी बैठकों के दौरान उनमें से कुछ ने जब उन्हें बताया कि उनके शिक्षक भारत से थे तो उन्हें बड़ा गर्व महसूस हुआ।