मुंबई, 02 जुलाई : महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार भी हलचल मच गई है। एनसीपी नेता अजित पवार बगावत करते हुए कई विधायकों को साथ लेकर शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने रविवार (2 जुलाई) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने भी महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी शपथग्रहण के दौरान राजभवन में मौजूद रहे। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ, संजय बनसोडे, अदिति तटकरे, धर्माराव और धनंजय मुंडे ने भी महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक, पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने और उन्हें सहयोग करने के शरद पवार के “एकतरफा” फैसले से नाराज थे। बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पीएम मोदी की दृष्टि को समर्थन देने के लिए आज एनसीपी के अजित पवार और उनके साथ के नेता आए हैं। महाराष्ट्र को मजबूती देने के लिए यह समीकरण बैठा है। ये समीकरण महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा। महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राष्ट्रवादी पार्टी ने बीजेपी का साथ देने का निर्णय लिया है। उनका हम स्वागत करते हैं। आज एनसीपी के कई विधायक शामिल हुए हैं। एनसीपी की बैठक पर क्या बोले शरद पवार? इससे पहले अजित पवार ने एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई थी। जिसपर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा था कि मुझे ठीक से नहीं पता कि यह बैठक क्यों बुलाई गई है, लेकिन विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें (अजित पवार) विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार है। वह ऐसा नियमित रूप से करते हैं। मुझे इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। अजित के डिप्टी सीएम बनने के बाद 3 बड़े बयान… 1. शरद पवार बोले- मुझे लोगों का समर्थन, मैं मजबूत हूं शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा- मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि वो मजबूत हैं और उन्हें जनता का समर्थन प्राप्त है। हम उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ ठीक करेंगे। लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे। 2. एकनाथ शिंदे बोले- अब ट्रिपल इंजन की सरकार एकनाथ शिंदे ने कहा- अजित पवार के आने से सरकार को फायदा होगा। प्रदेश तेज गति से विकास करेगा। अब ट्रिपल इंजन की सरकार हो गई है। 3. जो हुआ वह महाराष्ट्र के हित में है: फडणवीस फडणवीस ने कहा- आज जो कुछ हुआ, वह महाराष्ट्र के हित में है। भाजपा, शिंदे और अजित पवार… तीनों मिलकर महाराष्ट्र के विकास को गति देंगे। अजित पवार की नाराजगी की 2 वजह… पहली वजह: शरद पवार का इस्तीफा और फिर पलटना रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार शरद पवार से नाराज चल रहे थे। पहली बार 2 मई को जब शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ा था तो इस बात की संभावना थी कि अजित पवार को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। जब पार्टी नेताओं और समर्थकों ने शरद पवार के फैसले का विरोध किया तो अजित ने खुलेआम कहा था कि इस विरोध से कुछ नहीं होगा। पवार साहब अपना फैसला नहीं बदलेंगे। हालांकि 4 दिन में ही पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। वे जब इस बात की जानकारी मीडिया को देने आए तो अजित पवार वहां मौजूद नहीं थे। तब इस बात की चर्चा थी कि अजित शरद पवार के फैसले से नाराज हैं। दूसरी वजह: संगठन में दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना दूसरी घटना हाल ही में पार्टी संगठन में हुए फेरबदल को लेकर है। शरद पवार ने 10 जून यानी पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष समेत विभिन्न राज्यों का प्रभार दे दिया। इसके बाद अजित पवार की नाराजगी की खबरें आईं। हालांकि, उन्होंने इससे इनकार किया था। शरद पवार ने भी कहा कि अजित पहले से ही विपक्ष के नेता के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वे राज्य देखेंगे।
साबरमती ‘रिवर फ्रंट’ अहमदाबाद में सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र है : अमित शाह
अहमदाबाद/नई दिल्ली, 02 जुलाई : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि साबरमती ‘रिवर फ्रंट’ अहमदाबाद में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र बन गया है। शाह ने नदी में ‘अक्षर रिवर क्रूज’ का डिजिटल तरीके से उद्घाटन भी किया। शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कई ऐसी पहल की थीं, जिससे राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में मदद मिली। शाह ने कहा कि जब वह 1978 में अहमदाबाद में आकर बसे तो वह ‘रिवरफ्रंट’ का निर्माण होने तक कभी साबरमती नदी देखने नहीं गए। उन्होंने कहा कि तब नदी में सिर्फ गंदा पानी हुआ करता था। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी ने पहली बार ‘रिवर फ्रंट’ की कल्पना की और इसके लिए योजना बनाई और उसका निर्माण भी उनके मुख्यमंत्री रहते ही हुआ। ‘रिवर फ्रंट’ को न केवल अहमदाबाद में बल्कि देश-विदेश में भी जाना जाता है और यह पर्यटन का केन्द्र बन गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह विभिन्न गतिविधियों का केन्द्र बन गया है। सुबह के वक्त लोग यहां सैर करते हैं, शाम के वक्त बुजुर्ग सैर करते हैं, बच्चे और युवा खेलते हैं। आज साबरमती रिवर फ्रंट अहमदाबाद के सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र बन गया है।’’ शाह ने कहा कि ‘रिवर फ्रंट’ में ‘अक्षर रिवर क्रूज’ शहर के लिए नए आकर्षण का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि दो इंजन वाला 30 मीटर लंबा ‘लक्जरी क्रूज’ दो घंटे की यात्रा के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इसमें संगीत कार्यक्रम, भोजन आदि की भी सुविधा होगी। शाह ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘क्रूज़’ 180 जीवन रक्षा जैकेट, आग बुझाने की प्रणाली और आपातकालीन बचाव नौकाओं से सुसज्जित है। शाह ने कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी ने पर्यटन को प्राथमिकता दी और विभिन्न पहलों के माध्यम से राज्य को देश में पर्यटन का केंद्र बनाने की दिशा में काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तीर्थस्थलों, सीमाओं को बेहतर सड़क संपर्क से जोड़कर एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के वास्ते करोड़ों रुपये का निवेश किया।
इसरो के ‘मिशन गगनयान’ की क्रू रिकवरी टीम को नौसेना ने दिया पहला प्रशिक्षण
नई दिल्ली, 02 जुलाई: इसरो के ‘मिशन गगनयान’ की क्रू रिकवरी टीम के पहले बैच को भारतीय नौसेना की टीम ने पहले चरण का प्रशिक्षण दिया है। कोच्चि में नौसेना की जल जीवन रक्षा प्रशिक्षण सुविधा (डब्ल्यूएसटीएफ) में यह प्रशिक्षण दिया गया है। नौसेना के गोताखोरों और समुद्री कमांडो की एक टीम ने विभिन्न समुद्री परिस्थितियों में क्रू मॉड्यूल को प्रशिक्षित किया। यह प्रशिक्षित टीम अब आने वाले महीनों में इसरो के ‘मिशन गगनयान’ की लॉन्चिंग टीम में शामिल होगी। कोच्चि स्थित डब्ल्यूएसटीएफ भारतीय नौसेना की एक जल जीवन रक्षा परीक्षण सुविधा है, जहां विमान चालक दल को कई दुर्घटना परिदृश्यों और मौसम की स्थिति के तहत फंसी हुई उड़ान से बचने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इसमें किसी भी प्रकार की समुद्री या पर्यावरणीय परिस्थितियों के लिए प्रशिक्षित किये जाने की क्षमता है, ताकि चालक दल को हर परिस्थिति के लिए अच्छी तरह से तैयार किया जा सके। मिशन गगनयान की क्रू रिकवरी टीम के पहले बैच ने डब्ल्यूएसटीएफ में प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा किया है। यह प्रशिक्षित टीम अब आने वाले महीनों में इसरो के ‘मिशन गगनयान’ की लॉन्चिंग टीम में शामिल होगी। मिशन गगनयान की क्रू रिकवरी टीम के पहले बैच ने भारतीय नौसेना के गोताखोरों और समुद्री कमांडो की टीम से विभिन्न समुद्री परिस्थितियों में क्रू मॉड्यूल का प्रशिक्षण लिया। दो सप्ताह के प्रशिक्षण कैप्सूल में मिशन के संचालन, चिकित्सा अत्यावश्यकताओं के दौरान की जाने वाली कार्रवाइयों और विभिन्न विमानों और उनके बचाव उपकरणों से परिचित होने के बारे में जानकारी दी गई। भारतीय नौसेना और इसरो की संयुक्त टीम ने इस प्रशिक्षण को मान्य किया। समापन दिवस पर इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र के निदेशक डॉ. मोहन एम ने प्रदर्शन देखा और टीम के साथ बातचीत की। क्या है मिशन गगनयान : गगनयान परियोजना में 3 दिनों के लिए 3 सदस्यों के दल को 400 किमी. की कक्षा में लॉन्च करने के बाद उन्हें भारतीय समुद्री जल में उतारने और सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाकर मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमता का प्रदर्शन करने की योजना बनाई गई है। गगनयान मिशन के लिए चालक दल को सुरक्षित रूप से अंतरिक्ष में ले जाने को लेकर चालक दल को पृथ्वी जैसा वातावरण प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों का विकास शामिल है। वास्तविक मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन को अंजाम देने से पहले प्रौद्योगिकी तैयारी के स्तर को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न पूर्ववर्ती मिशनों की योजना बनाई गई है। इन प्रदर्शनकारी मिशनों में इंटीग्रेटेड एयर ड्रॉप टेस्ट (आईएडीटी), पैड एबॉर्ट टेस्ट (पीएटी) और टेस्ट व्हीकल (टीवी) उड़ानें शामिल हैं। मानवयुक्त मिशन से पहले मानव रहित मिशनों में सभी प्रणालियों की सुरक्षा और विश्वसनीयता सिद्ध की जाएगी।
एनआईए की पटना और दरभंगा में पीएलएफआई के ठिकानों पर दबिश
पटना, 02 जुलाई: बिहार में एक बार फिर एनआईए ने दबिश दी है। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ और दरभंगा जिले के बहेरा में एनआईए ने तड़के पीएलएफआई के ठिकाने पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में आतंक विरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम भी शामिल है। पटना में यह कार्रवाई फुलवारी शरीफ स्थित इमारत सरिया के कार्यालय के पास बने मकान में चल रही है। दरभंगा में बहेरा थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार से एक संदिग्ध युवक को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। वह पटना में पढ़ाई करता था। दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। एनआईए और एटीएस की कार्रवाई फुलवारी पटना थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 827 में वांछित अभियुक्त मुमताज अंसारी से जुड़ी जानकारी के आधार पर हो रही है। कहा जा रहा है कि यह छापा रात दो बजे मारा गया। एनआईए ने मई में कटिहार में भी छापा मारा था। इससे पहले मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी और पटना में भी छापा मारा जा चुका है।
एक समान कानून लागू होने से देश मजबूत होगा : मायावती
लखनऊ, 02 जुलाई : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि विशाल आबादी वाले भारत देश में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं। जिनके जीवन जीने की शैली के अलग अलग तौर तरीके एवं रस्म रिवाज हैं। वहीं दूसरी तरफ यह बात भी सोचने वाली है कि यहां प्रत्येक धर्म को मानने वाले लोगों पर हर मामले में एक समान कानून लागू होता है तो उससे देश कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत ही होगा। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि इससे आपसी भाईचारा, सौहार्द माहौल पैदा होगा। भारतीय संविधान की धारा 44 में यूनिफार्म सिविल कोड अर्थात यूसीसी को बनाने का प्रयास वर्णित है। इसे जबरन थोपने का प्रावधान बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के बनाये संविधान में निहित नहीं है। इसके लिए जागरुकता और आम सहमति को श्रेष्ठ माना गया है, जिस पर अमल नहीं करके संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति करना देशहित में सही नहीं है। उन्होंने कहा कि संविधान की धारा 44 में समान सिविल संहिता बनाने का प्रयास तो वर्णित है लेकिन इसे थोपने का नहीं है। इस सभी को ध्यान में रखकर भाजपा को यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करते हुए ध्यान देना चाहिए। हमारी पार्टी यूनिफार्म सिविल कोड से असहमत नहीं है बल्कि इसे लागू करने के भाजपा के तौर तरीके से सहमत नहीं है।
‘आप’ सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका
अमृतसर, 01 जुलाई : आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। मत्था टेकने से पहले राघव और परिणीति ने लंगर में ‘सेवा’ की और श्रद्धालुओं के झूठे बर्तन धोएं। राघव और परिणीति ने 13 मई को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सगाई की थी। राज्यसभा सदस्य चड्ढा ने अपने ट्वीट में कहा, ”स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और अरदास की। परिणीति चोपड़ा का मेरे साथ होना और भी खास था। आज अमृतसर में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब जी में आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया।” परिणीति ने एक ट्वीट में कहा, ”इस बार उनके (राघव) साथ मेरा यहां आना और भी ज्यादा खास था।”
जम्मू आधार शिविर से 4,416 अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था रवाना
जम्मू, 01 जुलाई : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से 4,416 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था शनिवार को यहां भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि ‘बम बम भोले’ का उच्चारण करते हुए तीर्थयात्री 186 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से बालटाल और पहलगाम मार्गों के लिए रवाना हुए।अधिकारी के अनुसार, 1,683 तीर्थयात्री में से 1,314 पुरुष, 306 महिलाएं, 14 बच्चे, 44 साधु और पांच साध्वियां शामिल हैं। बालटाल शिविर के लिए 92 वाहनों में श्रद्धालु रवाना हुए। पहलगाम शिविर के लिए 2,173 पुरुषों, 310 महिलाओं, आठ बच्चों, 227 साधुओं और 22 साध्वियों सहित 2733 तीर्थयात्री 94 वाहनों में रवाना हुए। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को यहां से अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच काफिले को आगे बढ़ाया जा रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह ने ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ पर शुभकामनाएं दीं
नई दिल्ली, 01 जुलाई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के मौके पर चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानवता की सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने दुनिया में अहम योगदान दिया है। शाह ने ट्वीट किया, ”चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं, जो हमारे स्वास्थ्य और खुशहाली की सुरक्षा करते हैं।” उन्होंने कहा, ”मानवता की सेवा के प्रति चिकित्सकों की अटूट प्रतिबद्धता से हमारी दुनिया में अहम बदलाव आया है और यह जारी रहेगा। चिकित्सकों और जीवनरक्षकों को सलाम।” प्रसिद्ध चिकित्सक बिधान चंद्र रॉय की याद में एक जुलाई को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ मनाया जाता है। रॉय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी रहे थे। उनका जन्मदिन और पुण्यतिथि इसी दिन पड़ती है। एक अन्य ट्वीट में शाह ने ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस’ पर इन पेशेवरों की सेवाओं की भी सराहना की। ‘इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) की स्थापना एक जुलाई 1949 को हुई थी। शाह ने ट्वीट किया, ”चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर, मैं उन सभी प्रतिभाशाली चार्टर्ड अकाउंटेंट को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने पारदर्शी कॉरपोरेट प्रशासन के प्रति अपने समर्पण से उत्कृष्टता के शानदार मानक स्थापित किए हैं।” उन्होंने कहा, ”हमारी अर्थव्यवस्था के पहियों को हमेशा गतिशील रखने के लिए आभार।”
महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बस में आग लगने से 25 यात्रियों की जलकर मौत
बुलढाणा (महाराष्ट्र), 01 जुलाई : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात एक बस में आग लग जाने से पच्चीस यात्रियों की जलकर मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार निजी ट्रैवल्स की नागपुर से पुणे जा रही एक बस बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास देर रात करीब 1.30 बजे एक डिवाइडर से टकरा गई जिससे बस का टायर फट गया और एक खंभे से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि बस में कुल 33 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 की जलकर मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी है। उन्होंने बताया कि जीवित बचे आठ यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वे सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों में से कई नागपुर, वर्धा और यवतमाल के थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वाले 25 लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और प्रत्येक मृतक के रिश्तेदार के लिए पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत की
नई दिल्ली, 30 जून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को रूस के हालिया घटनाक्रम की जानकारी दी। यूक्रेन के हालात पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत और कूटनीति का अपना आह्वान दोहराया। दोनों नेता संपर्क में बने रहने और दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयास जारी रखने पर सहमत हुए।